"द पैराडाइज़" के लिए नेचुरल स्टार नानी आखिर किसके कहने पर करेंगे बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन? पढ़ें पूरी खबर

punjabkesari.in Thursday, Apr 03, 2025 - 03:34 PM (IST)

मुंबई। जब से द पैराडाइज अनाउंस हुआ है, नैचुरल स्टार नानी की इस फिल्म को लेकर जबरदस्त एक्साइटमेंट है। इसे डायरेक्ट कर रहे हैं श्रीकांत ओडेला, जिन्होंने दसरा से लोगों का दिल जीता था। अब इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच हर तरफ जबरदस्त क्रेज बना हुआ है।

लेकिन एक और चीज़ है जो ऑडियंस को हैरान कर देगी और वो है नानी का जबरदस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन, जो उनके करियर में पहली बार देखने को मिलेगा।

हां, नैचुरल स्टार नानी अपने जबरदस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन से सबको चौंकाने वाले हैं। पहले नानी को लगता था कि शारीरिक बदलाव किसी रोल के लिए ज़रूरी नहीं होते, लेकिन श्रीकांत ओडेला ने उन्हें इस बदलाव के लिए तैयार किया। अब नानी पूरी तरह मसल्स बनाने में जुट गए हैं, ताकि अपने किरदार में अच्छी तरह से ढल सकें।

एक इंटरव्यू के दौरान, "द पैराडाइज" के लिए अपने बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन के अनुभव और सफर के बारे में बात करते हुए नानी ने कहा,

"ये एक अलग तरह की एनर्जी है, जिसे मैं समझने की कोशिश कर रहा हूं। श्रीकांत ओडेला एक बहुत ही समझदार इंसान हैं, जिनकी सोच एकदम अलग और ओरिजिनल है। जब वो कुछ ठान लेते हैं, तो उसे पूरा करने के लिए पूरी तरह डटे रहते हैं। इसी तरह, उन्होंने मुझे भी बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन के लिए तैयार किया। पहले मुझे कभी नहीं लगा कि मेरी करियर के लिए इसकी जरूरत है। कई लोग मुझसे पूछते थे कि कब वर्कआउट करोगे, कब बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन करोगे? लेकिन मैं हमेशा सोचता था कि क्या सच में इसकी जरूरत है? क्या ये ऑन-स्क्रीन ज़रूरी लगेगा? लेकिन श्रीकांत ने मुझसे कहा, 'नहीं, मुझे यही चाहिए।' और फिर मैं इस पर जुट गया।"

नानी ने आगे कहा, "मुझे लगता है कि ऐसे लोगों का साथ होना ज़रूरी है, जो आपके अंदर की काबिलियत को आपसे भी ज्यादा पहचानें और आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें। श्रीकांत ओडेला ने मेरे अंदर कुछ ऐसा देखा, जो शायद मैंने खुद नहीं देखा था, और उन्होंने मुझे इस बदलाव के लिए पुश किया। इस वक्त मुझे ठीक इसी तरह के इंसान की जरूरत थी, और वो एकदम सही समय पर आए, साथ में एक जबरदस्त आइडिया लेकर। हम जल्द ही शूटिंग शुरू करने वाले हैं।"

नेचुरल स्टार नानी इस समय बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त फॉर्म में हैं। उनकी हालिया फिल्में दसरा, हाय नाना और सरिपोद्धा शनिवारम न सिर्फ क्रिटिक्स से सराहना बटोर रही हैं, बल्कि दर्शकों का भी दिल जीत रही हैं। हर फिल्म के साथ नानी अपनी एक्टिंग और स्क्रिप्ट चॉइस से फैंस को हैरान कर रहे हैं।

श्रीकांत ओडेला के निर्देशन में बन रही द पैराडाइज़ नानी के साथ उनकी दूसरी फिल्म है। इससे पहले, ओडेला पुष्पा के निर्देशक सुकुमार के असिस्टेंट के तौर पर काम कर चुके हैं। उन्होंने दसरा से बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया था, जिसे खूब सराहना मिली। अब अपनी दूसरी और सबसे महत्वाकांक्षी फिल्म के साथ, वह क्रिएटिविटी की नई ऊंचाइयों को छूने के लिए तैयार हैं।

श्रीकांत ओडेला के निर्देशन में बन रही द पैराडाइज़ नानी के साथ उनकी दूसरी फिल्म है। यह फिल्म SLV सिनेमाज के बैनर तले बन रही है और इसका संगीत अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है। जबरदस्त बज़ बना चुकी इस फिल्म से दर्शकों की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं। ओडेला के निर्देशन में नानी एक और दमदार किरदार निभाने के लिए तैयार हैं, जो दर्शकों को एक यादगार सिनेमैटिक अनुभव देने का वादा करता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Diksha Raghuwanshi

Related News