Tea Cups and Turning Points : नैना मोर की कहानियों का एक सधा हुआ संग्रह

punjabkesari.in Sunday, Sep 28, 2025 - 03:42 PM (IST)

नई दिल्ली। नैना मोर, जो एक TEDx स्पीकर, मोटिवेशनल स्पीकर, मानसिक स्वास्थ्य पर काम करने वाली एक्टिविस्ट और समाजसेवी हैं, ने हाल ही में अपनी पहली किताब ‘टी कप्स एंड टर्निंग पॉइंट्स’ के ज़रिए लेखन की दुनिया में कदम रखा है। इस किताब को रूपा पब्लिकेशन्स द्वारा प्रकाशित किया गया है।

किताब की विषय-वस्तु
‘टी कप्स एंड टर्निंग पॉइंट्स’ में कुल 16 कहानियों का संग्रह है। ये सभी कहानियाँ सामान्य जीवन के असामान्य मोड़ों, संघर्षों, भीतरू भावनाओं, और संवेदनशील क्षणों को छूती हैं। इन कहानियों के पात्र आम ज़िंदगी से लिए गए हैं, जो किसी मोड़ पर आकर निर्णय लेने की स्थिति में होते हैं।

हर कहानी में एक कप चाय एक प्रतीक के तौर पर मौजूद है जो रुकने, सोचने और जीवन को देखने का एक जरिया बनता है। चाय का प्याला यहाँ केवल पेय नहीं, बल्कि जीवन की गति में आए ठहराव और आत्मचिंतन का प्रतीक है।

मुख्य थीम्स
परिवर्तन के मोड़: कहानियों में ऐसे किरदार सामने आते हैं, जो जीवन में किसी निर्णायक मोड़ पर खड़े होते हैं, जहाँ लिए गए निर्णय उनका भविष्य तय करते हैं।

मौन और रिश्तों की बारीकियाँ: कई कहानियाँ इस बात पर प्रकाश डालती हैं कि कैसे कुछ रिश्ते कहे बिना ही बनते और कभी-कभी टूट भी जाते हैं।

साहस और लचीलापन: रोज़मर्रा की जिंदगी में आने वाली छोटी-छोटी चुनौतियों का सामना करने का जज़्बा इन कहानियों में उभर कर आता है।

शैली और प्रस्तुति
इस संग्रह की कहानियाँ एक तरह से अंतरंग अनुभवों और सार्वभौमिक भावनाओं का मेल हैं। लेखन में सादगी और संवेदनशीलता है, जो पाठक को सीधे जोड़ती है। कहानियाँ लंबी नहीं हैं, लेकिन असर छोड़ने में सक्षम हैं। लेखिका का फोकस इस पर नहीं कि पाठक को चौंकाया जाए, बल्कि इस पर है कि उन्हें रोज़मर्रा के अनुभवों में छुपी भावनाओं को महसूस कराया जाए।

लेखिका की सोच
लेखिका के अनुसार, इस पुस्तक के ज़रिए वह आत्म-स्वीकृति और सकारात्मक सोच को बढ़ावा देना चाहती हैं। उनका उद्देश्य था कि पाठक इस किताब को पढ़ते समय खुद को पात्रों में देख सकें और कहानियाँ उन्हें सोचने पर मजबूर करें।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News