मौनी रॉय ने ‘मम्मी जी’ के शूटिंग का अनुभव किया शेयर, सिर्फ एक दिन की रिहर्सल के बाद की शूटिंग

punjabkesari.in Friday, Aug 09, 2024 - 05:57 PM (IST)

नई दिल्ली,टीम डिजिटल मौनी रॉय एक बार फिर अपनी बेहतरीन डांसिंग स्किल्स से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रही हैं, इस बार अपने नए आइटम नंबर ‘मम्मी जी’ के साथ जो आगामी फिल्म वेदा का हिस्सा है। लाल और काले घाघरा-चोली में सजी मौनी ने अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया है। शूटिंग के दौरान स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करने के बावजूद, मौनी ने सिर्फ एक दिन की रिहर्सल के बाद और दो दिनों में गाने की शूटिंग पूरी की और फिर भी एक जबरदस्त परफॉर्मेंस दी।

मौनी ने गर्व के साथ कहा, 'मैं 'मम्मी जी' के नतीजे पर बेहद गर्व महसूस कर रही हूँ। हमें उम्मीद है कि यह गाना दर्शकों को उतनी ही खुशी देगा जितनी हमें इसे बनाते समय मिली। इस गाने पर काम करना मेरे लिए बेहद रोमांचक अनुभव था। रिहर्सल से लेकर सेट पर कदम रखने तक, पूरी टीम में जबरदस्त ऊर्जा थी और वही ऊर्जा स्क्रीन पर भी दिखाई दी। आदिल की कोरियोग्राफी जीवंत और चुनौतीपूर्ण थी, जिसने गाने के सार को पूरी तरह से पकड़ा। इस प्रोजेक्ट पर निखिल और पूरी टीम के साथ काम करके मुझे बहुत अच्छा लगा।”

वहीं, निर्देशक निखिल आडवाणी ने कहा, 'साकी साकी' से लेकर अब तक हमने एक लंबा सफर तय किया है! मैं वही जादू पैदा करना चाहता था जो 'बीड़ी जलइले' ने अपने समय में किया था, और मौनी इस पज़ल का वह टुकड़ा थीं जो इसमें पूरी तरह फिट बैठता है! गाने में वह बिल्कुल मंत्रमुग्ध कर देने वाली हैं।' जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ अभिनीत फिल्म वेदा 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News