टाइगर श्रॉफ और कृष्णा श्रॉफ की मजेदार प्रतिस्पर्धा पर मां आयशा श्रॉफ की डिप्लोमैटिक प्रतिक्रिया

punjabkesari.in Wednesday, May 28, 2025 - 04:01 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। टाइगर श्रॉफ, कृष्णा श्रॉफ और उनकी मां आयशा श्रॉफ ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उनका रिश्ता सिर्फ प्यार और समर्थन तक सीमित नहीं है, बल्कि उसमें सोशल मीडिया पर हल्के-फुल्के और मज़ेदार पारिवारिक मजाक-मस्ती की भी झलक मिलती है। और तीनों के बीच हुई इस हालिया बातचीत ने प्रशंसकों को बेहद खुश कर दिया। 

यह सब कुछ तब शुरू हुआ जब टाइगर श्रॉफ ने एक हालिया इवेंट की कुछ स्टाइलिश तस्वीरें और वीडियो साझा किए, जिनमें वे अपनी बहन कृष्णा के साथ नज़र आ रहे थे। दोनों ही बेहतरीन अंदाज़ में कैमरे के सामने हाथों में हाथ डाले पोज़ दे रहे थे। लेकिन असली मज़ा तब आया जब टाइगर ने इन तस्वीरों को एक मज़ाकिया कैप्शन के साथ पोस्ट किया।

टाइगर ने तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, "कौन बेहतर दिख रहा है और ज़्यादा प्रतिभाशाली सिबलिंग कौन है 🤪 #भाईलोग" - यानी उन्होंने सीधे-सीधे चुनौती दे डाली और सभी को आमंत्रित किया कि वे तय करें कि कौन ज़्यादा अच्छा दिखता है और ज़्यादा टैलेंटेड है।

कृष्णा ने भी तुरंत जवाब दिया और चुटकी लेते हुए कहा, "मैं तुम्हें टैलेंट दे देती हूं, लेकिन लुक्स मैं रखूंगी। @tigerjackieshroff"।

 

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff)

हालांकि यह बातचीत प्रतिस्पर्धात्मक, लेकिन प्यारी थी और श्रॉफ भाई-बहनों के बीच की गर्मजोशी को दर्शाती थी, लेकिन उनकी माँ आयशा श्रॉफ भी पीछे नहीं रहने वाली थीं। उन्होंने सबसे डिप्लोमैटिक लेकिन मज़ेदार जवाब दिया। उन्होंने कहा, "मेरा जवाब; बाएं दाएं", यानि बिल्कुल हर मां की तरह, उन्होंने किसी एक का पक्ष लेने से इंकार कर दिया और अपनी चतुर प्रतिक्रिया से सभी को हंसा दिया। पूरी बातचीत श्रॉफ परिवार के उस प्यार भरे और हास्यपूर्ण रिश्ते को दर्शाता है, जहां हंसी और मोहब्बत साथ-साथ चलते हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News