कोविड के बाद सिनेमा बदल गया था, इस फिल्म का आइडिया 3 साल पहले आया था- मोहित सूरी
punjabkesari.in Friday, Jul 18, 2025 - 11:54 AM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। मोहित सूरी बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म निर्देशक, अपनी नई फिल्म को लेकर एक बार फिर चर्चा में हैं। इस फिल्म की खास बात इसका विषय है—पहला प्यार, वो भी संगीत के माध्यम से। अपनी भावनात्मक कहानी और म्यूजिक से सजी इस फिल्म में उन्होंने नए कलाकारों को मौका दिया है। इस फिल्म में अहान पांडे और अनीत पड्ढा मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के बारे में डायरेक्टर मोहित सूरी ने पंजाब केसरी/नवोदय टाइम्स/जगबाणी/हिंद समाचार से खास बातचीत की। पेश हैं मुख्य अंश...
सवाल 1: अपनी इस नई फिल्म के बारे में बताइए। इसकी कहानी क्या है?
जवाब: मैं ज्यादा तो नहीं बता सकता, पर ये फिल्म उस उम्र की कहानी है जब इंसान को पहली बार प्यार होता है। वो छोटे-छोटे लम्हें, जो हमेशा याद रह जाते हैं। चाहे हम कितने भी बड़े हो जाएं, पहला प्यार, पहली बारिश, पहली दोस्ती ये सब यादें हमारे साथ रहती हैं। मुझे लगता है कि प्यार, यादें और संगीत आपस में गहराई से जुड़े होते हैं। जब आप कोई खास गाना सुनते हैं, तो वह आपको किसी ऐसे पल में ले जाता है, जहां आप किसी के साथ थे। शायद अब वो इंसान हमारी ज़िंदगी में ना हो, लेकिन वो लम्हा हमेशा के लिए रह जाता है। मेरी फिल्म का लेखक संकल्प चौधरी भी यही महसूस करते थे। उन्होंने एक शानदार स्क्रिप्ट लिखी, जिसमें पहला प्यार, संगीत और दो कलाकारों का इमोशनल कनेक्शन है। वो दोनों अलग-अलग हैं लेकिन जब साथ गाना बनाते हैं, तो एक अलग ही जादू बनता है।
सवाल 2: आजकल थ्रिलर, मिस्ट्री और क्राइम से भरी फिल्में ज़्यादा बन रही हैं। आप एक इमोशनल लव स्टोरी क्यों लाए?
जवाब: देखिए, मुझे बिजनेस वाइज इतना नहीं पता, लेकिन एक दर्शक के तौर पर मुझे लगा कि अब हमें कुछ सॉफ्ट और दिल को छू जाने वाली कहानी देखने की जरूरत है। इस फिल्म का आइडिया हमने तीन साल पहले शुरू किया था। उस समय कोविड के बाद सिनेमा पूरी तरह बदल चुका था। लोग बड़ी-बड़ी, लार्जर दैन लाइफ, सुपरहीरो या रियलिस्टिक फिल्में देखना पसंद कर रहे थे। हम जब ये कहानी लिख रहे थे, तो कई लोगों ने कहा कि ये वेस्ट ऑफ टाइम है। पर मैं और संकल्प इस कहानी में विश्वास रखते थे। क्रेडिट देना चाहूंगा अपने प्रोड्यूसर्स को सुमना घोष और अक्षय विदानी को, जो आदि सर के साथ मिलकर इस फिल्म को मुमकिन बना सके। उन्होंने हमें पूरी आज़ादी दी, नए कलाकारों के साथ काम करने का मौका दिया। प्यार की मासूमियत को स्क्रीन पर सच्चाई से दिखाने के लिए नए चेहरों की जरूरत थी।
सवाल 3: आपने इस फिल्म के लिए नए कलाकारों को चुना। कास्टिंग प्रौसेस कैसा रहा?
जवाब: ये कास्टिंग दिल से की गई है, दिमाग से नहीं। हम ऑडिशन्स ले रहे थे, एक लड़का बार-बार ऑडिशन दे रहा था, पर बात नहीं बन रही थी। फिर मैंने आदि सर से कहा कि मैं श्योर नहीं हूं। उन्होंने कहा, “अ रे वही लड़का है जो कंपनी में 7 साल से है, रोल नहीं मिल रहा उसे।” फिर मैंने उस लड़के को रात के खाने पर बुलाया और उससे कहा कि मुझे मोहित बुलाओ, महोदय नहीं। उसके बाद रात के तीन बजे तक हमने बात की और मुझे उसमें कुछ दिखा—एक ईमानदारी, एक मासूमियत, जो कैमरे के सामने चाहिए थी। फिर धीरे-धीरे हमने दो और लड़कियों को फाइनल किया, जो स्क्रीन टेस्ट में बहुत नेचुरल लगीं। ऑडिशन प्रोसेस बहुत लंबा था, पर जब वो तीन चेहरे साथ आए, तो लगा कि यही हैं मेरे किरदार।
सवाल 4: आपकी फिल्मों में हमेशा संगीत का खास महत्व रहा है। इस फिल्म में म्यूजिक की क्या भूमिका है?
जवाब: मेरी जिंदगी में संगीत एक सितारे जैसा रहा है, जिसने मुझे रास्ता दिखाया है। मैंने अपने करियर की शुरुआत ही संगीत से की थी। बड़े सितारों के साथ काम जरूर किया, लेकिन असली स्टार्स मेरे लिए म्यूजिक डायरेक्टर्स, सिंगर्स और लिरिसिस्ट्स हैं। पहले फिल्मों में संगीत एक अभिन्न हिस्सा हुआ करता था, पर अब थोड़ा कम हो गया है। इस फिल्म में हमने कोशिश की है उस पुराने जादू को वापस लाने की। जब म्यूजिक कहानी से जुड़ता है, तो उसकी ताकत दुगुनी हो जाती है। मेरी कोशिश थी कि इस कहानी को संगीत से ऐसा जोड़ूं कि वो लम्हा दर्शकों के दिल में बस जाए।
सवाल 5: आपको इस फिल्म को बनाने के लिए इंस्पायर किसने किया?
जवाब: मेरे लिए प्यार सिर्फ एक भावना नहीं है, वो एक भाषा है जो हर कोई समझता है। मैं अपनी मां, बहन, पत्नी और बेटी के साथ भी यही भाषा (प्यार की भाषा) शेयर करता हूं। शुरू में जिस कंपनी में मैंने काम किया था तो वो एक्शन, थ्रिल बनाते थे। एक दिन जब मैं एक लव सीन शूट कर रहा था तो उस पार्ट को बनाना मैंने बहुत ज्यादा एंजॉय किया था। हर जॉब में एक ऐसा पार्ट जरूर होता है जिसे आप बहुत ज्यादा पसंद करते हो। मैं एक लव सॉन्ग बना रहा था जो सच में बहुत अच्छा बना और मुझे सफलता मिली तो मैंने भट्ट साहब से रिक्वेस्ट की कि मुझे एक लव स्टोरी बनाने दो क्योंकि अभी मेरे पास सक्सेस आई है तो इसलिए मैंने आशिकी बनाई तो मुझे लगता है आप अपना जॉनर नहीं ढूंढते आपका जॉनर आपको ढूंढता है। अभी तो मेरा कोई दूसरा प्रोजेक्ट नहीं है मैं दरअसल टू टाइमिंग के मामले में खराब हूं तो अभी मेरा केवल प्यार सैयारा ही है।
सवाल 6- एक शब्द में सैयारा को दर्शकों के लिए कैसे बताएंगे?
जवाब: 'कम फॉल इन लव वन्स अगेन'। मैं चाहता हूं कि लोग इस फिल्म को देखें और अपने पहले प्यार को याद करें और ये भी समझें कि जब दो लोग साथ न भी रहें, उनका गाना हमेशा अमर रह सकता है।