‘सैयारा’ से चमके अहान पांडे, मोहित सूरी बोले – उनमें है संजय दत्त जैसी रॉनेस और गहराई
punjabkesari.in Saturday, Jul 19, 2025 - 02:17 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। मोहित सूरी द्वारा निर्देशित फिल्म सैयारा 18 जुलाई को रिलीज हो चुकी है और दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। इस फिल्म से डेब्यू कर रहे अहान पांडे की एक्टिंग की जमकर तारीफ की जा रही है। हर सीन में उनकी परफॉर्मेंस में गहरी इमोशन और फीलिंग्स देखने को मिल रही हैं। सैयारा एक दीवानगी और आशिकी से भरपूर फिल्म है, जिसने रिलीज के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है। फिल्म को लेकर दर्शकों में इतना क्रेज है कि एडवांस बुकिंग भी तेजी से चल रही है।
'संजय दत्त की तरह एक्टर करते है अहान'
मोहित सूरी से एक इंटरव्यू में जब अहान पांडे की पर्सनैलिटी को संजय दत्त से तुलना करते हुए सवाल किया गया, तो निर्देशक ने कहा: “जब आप संजय दत्त की फिल्में देखते हैं, तो एक डेट पर वो पूरी तरह ‘संजू बाबा’ नज़र आते हैं और कभी-कभी सेट पर वो थोड़े ‘संजू बाबा’ लगते थे तो हम बोलते थे कि संजू बाबा थोड़ा कम। दरअसल, कोविड से पहले हम एक फिल्म की तैयारी कर रहे थे, लेकिन महामारी की वजह से वो बन नहीं पाई।"
"हालांकि, उन मुश्किल समय में भी अहान डटे रहे और लगातार मेहनत करते रहे। उन्होंने ऑडिशन दिए, ट्रेनिंग ली और खुद को तैयार करते रहे। कभी-कभी जब ज़िंदगी में रुकावटें आती हैं, तो हम समझते हैं कि सब खत्म हो रहा है, लेकिन वो रुकावटें हमें आगे के लिए तैयार करती हैं। इंडस्ट्री कई बार बहुत क्रूर हो सकती है, लेकिन अहान ने बिना किसी फिल्मी बैकअप के सिर्फ अपनी मेहनत और लगन से ये मुकाम हासिल किया है। उन्होंने खुद को साबित किया है, और उनकी पर्सनैलिटी में वो रॉनेस और रियलनेस है जो मुझे संजय दत्त की याद दिलाती है। वो स्क्रीन पर उतने ही ब्रूटल और इन्टेंस दिखते हैं, जितने सॉफ्ट और सच्चे दिल से इंसान हैं।”
मोहित सूरी के सदाबहार गाने
बता दें कि मोहित सूरी द्वारा निर्देशित फिल्म सैयारा को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है और इसने कई हालिया रिलीज फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है। फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन 20 करोड़ की कमाई की है। यह फिल्म न सिर्फ कहानी और निर्देशन के लिए सराही जा रही है, बल्कि अहान पांडे की डेब्यू परफॉर्मेंस ने भी सभी का ध्यान खींचा है। उनकी काबिलियत को इस फिल्म ने साबित कर दिया है। अहान की बहन अनन्या पांडे ने भी सोशल मीडिया पर उन्हें ढेर सारा प्यार और सपोर्ट दिया है। मोहित सूरी, जो अपनी रोमांटिक फिल्मों और उनके सदाबहार गानों के लिए मशहूर हैं, सैयारा के साथ एक बार फिर दर्शकों के दिलों में उतर गए हैं।