Review: बदले और प्यार की सस्पेंस भरी कहानी Mithya The Darker Chapter, यहां पढ़ें रिव्यू

punjabkesari.in Friday, Nov 01, 2024 - 05:27 PM (IST)

मिथ्या- 'द डार्कर चैप्टर' (Mithya The Darker Chapter) 
निर्देशक- कपिल शर्मा (Kapil Sharma)
स्टारकास्ट- हुमा कुरेशी (Huma Qureshi),Avantika Dasani अवंतिका दासानी , नवीन कसतूरिया (Naveen Kasturia), रजीत कपूर (Rajit Kapur), अनिंदिता बोस (Anindita Bose)
प्लेटफार्म- जी5

रेटिंग-3*

Mithya The Darker Chapter: ZEE5 की ऑरिजिनल सीरीज एवं साइकोलॉजिकल ड्रामा, 'मिथ्या- द डार्कर चैप्टर' रिलीज हो चुकी है। सीरीज कपिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी है। इस सीरीज में दो सौतेली बहनों के बीच बदले और इंतकाम की भावना के साथ जारी संघर्ष को दिखाया गया है। 'मिथ्या' में नवीन कस्तूरिया, रजित कपूर, इंद्रनील सेनगुप्ता, अवंतिका अकेरकर, रुशाद राणा और कृष्णा बिष्ट ने भी अहम किरदार निभाए हैं। आईए जानते हैं कैसी है हुमा कुरैशी की सीरीज मिथ्या।

कहानी
मिथ्या की कहानी दो सौतेली बहनों की हानी है हैं। जूही यानी हुमा खुरेशी और रिया यानी अवंतिका दासानी एक दूसरे से बदला लेने के लिए सभी हदे पार कर देती हैं। दोनों में एक दूसरे को लेकर काफी नफरत होती है। हुमा सीरीज में एक लेखक और टीचर का किरदार अदा करती हैं। जूही को एक किताब धुंध के लिए पुरस्कार मिलता है लेकिन उस अवॉर्ड सेरेमनी में अमित नामक एक शख्स उनपर उसकी कहानी चुराने का इल्जाम लगाता है। जिसे लेकर जूही काफी परेशान हो जाती है तो वहीं दूसरी तरफ जूही के पिता का लेखन अब चल नहीं रहा होता है। सौतेली होने की वजह से रिया अपने पिता का प्यार पाने के लिए प्लान बनाती है तो क्या लगता है वो अपने प्लान में कामयाब हो पाती है और उससे अपने पिता का प्यार मिलता है। इस पूरे एक्शन और इमोशन से भरे सीरीज में प्यार का भी एक अहम रोल है। जो आपको सीरीज  देखने के बाद ही पता चलेगा। सीरीज की इस उलझी कहानी को समझने के लिए आपको पूरी सीरज देखनी होगी।

अभिनय
सीरीज में हुमा करैशी, अवंतिका दासानी नवीन कस्तूरिया रजीत कपूर मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। हुमा कुरैशी की बात करें तो हमेशा की तरह इस बार भी वह एक दमदार रोल में नजर आ रही हैं उनके लुक से लेकर एक्सप्रेशन सभी कहानी में प्रभाव छोड़ते हैं। अवंतिका दासानी का यह शुरुआती एक्टिंग करियर है उसके हिसाब से उनकी अच्छी कोशिश है अपने किरदार में उन्होंने खुद को बखुबी ढ़ालने की कोशिश की है। वहीं नवीन कस्तूरिया और रजीत कपूर ने भी अपने किरदारों के साथ कहानी को अच्छा सपोर्ट किया है।

निर्देशन
सीरीज का निर्देशन कपिल शर्मा ने किया है। सीरीज काफी सेंस्टिव और सस्पेंस से भरी हुई है। सीरीज का पहला पार्ट और अब यह दूसरा पार्ट काफी रोमांचक है। सीरीज में डायलॉग और पंचलाइन भी प्रभावी हैं। सीरीज में कई ट्विस्ट और टर्न है। वहीं सीरीज की कहानी कई बीर धीमे चलती है लेकिन सस्पेंस के साथ। संक्षेप में कहा जाए तो डायेरक्शन में कपिल शर्मा का कदम सराहनीय है। 

मिथ्या' एक मनोरंजक और थ्रिलिंग अनुभव है, जिसमें परिवार, नफरत और प्यार के जटिल रिश्ते को दर्शाया गया है। यह सीरीज दर्शकों को अपने सस्पेंस और जटिलता के साथ बांधने में सफल रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News