मिथुन और पलक ने अपना पहला इंडिया टूर 10 करोड़ रुपये में किया साइन
punjabkesari.in Monday, Aug 11, 2025 - 03:21 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। संगीत की मशहूर जोड़ी मिथुन और पलक मुच्छल अब अपने पहले पैन इंडिया दौरे पर निकलने जा रही है — जिसका नाम है "मिथुन और पलक लाइव – भारतीय सिनेमा को नमन"। ₹10 करोड़ की कीमत वाला यह महादौर अपने भव्य पैमाने और इसके पीछे के जबरदस्त भरोसे को बयां करता है। 4 अक्टूबर से सुरत से आगाज़ होगा, जिसके बाद बड़ौदा, अहमदाबाद समेत भारत के कई शहरों में यह संगीत-सफर गूंजेगा।
इस दौरे का आइडिया उन्हें जून की शुरुआत में एक टेलीविज़न पुरस्कार समारोह में अपनी पहली संयुक्त लाइव प्रस्तुति के दौरान आया, जहां उन्होंने राज कपूर और मनोज कुमार को संगीतमय श्रद्धांजलि दी थी।
आयोजक परेश खंडेलवाल – अध्यक्ष, यशवी समूह, ने बताया, "हमने मिथुन और पलक को हाल ही में एक टेलीविज़न अवॉर्ड शो में लाइव परफॉर्म करते देखा और मंत्रमुग्ध हो गए। हमारा सपना है कि उनकी इस जादुई प्रस्तुति को पूरे देश में लेकर जाएं। शुरुआत हम सुरत जैसे जादुई शहर और गुजरात के कुछ अन्य शहरों से करेंगे, फिर बाकी भारत में इसका कारवां बढ़ेगा।”
मिथुन और पलक की जोड़ी 2013 में बनी, जब दोनों ने आशिकी 2 के हिट गीत "मेरी आशिकी" में साथ काम किया। तब से उनका सफर पेशेवर और निजी, दोनों ही स्तरों पर खिलता रहा है। उनका आने वाला यह दौरा न सिर्फ़ उनके संगीत के संगम का जश्न है, बल्कि बॉलीवुड की समृद्ध सिनेमाई विरासत के प्रति उनके साझा जुनून का भी उत्सव है।