Mirai Review: पौराणिक गाथा, एक्शन और ड्रामा का परफेक्ट संगम, तेजा सज्जा की पावरफुल परफॉर्मेंस
punjabkesari.in Friday, Sep 12, 2025 - 09:03 AM (IST)

फिल्म: मिराय (Mirai)
निर्देशक: कार्तिक गट्टामनेनी (Karthik Gattamneni)
कलाकार: तेजा सज्जा (Teja Sajja), मनोज कुमार मांचू (Manoj Kumar Manchu), श्रिया सरन (Shriya Saran) (जगपति बाबू) Jagapathi Babu
रेटिंग: 3.5*
Mirai: ब्लॉकबस्टर फिल्म हनुमान के बाद अब तेजा सज्जा ने अपनी नई फिल्म 'मिराय' के साथ एक बार फिर सिनेमाघरों में दस्तक दी है। मिराय एक एक्शन-एडवेंचर और माइथोलॉजिकल फिल्म है। जिसमें तेजा सज्जा के अलावा जगपति बाबू, जयराम, रितिका नायक, मांचू मनोज, श्रिया सरन, राजेंद्रनाथ जुत्शी और पवन चोपड़ा जैसे कलाकार हैं। फिल्म का निर्देशक कार्तिक गट्टामनेनी ने किया है। आइए जानते हैं कैसी है फिल्म मिराय।
कहानी
फिल्म की कहानी अशोक के शासन को बचाने वाले 9 ग्रंथों से जुड़ी है जिसे वो कलिंगा से युद्ध के बाद पूरे विश्व के विभिन्न हिस्सों और विद्वानों को सौंप देता है। मनुष्य को भगवान बनाने वाले ये 9 ग्रंथ बेहद आवश्यक है। एक तांत्रिक महावीर लामा (मंचू मनोज) जो इन नौ ग्रंथों को पाकर दुनिया में प्रलय लाना चाहता है और खुद पूरी दुनिया पर राज करना चाहता है। नौवा ग्रंथ अमर ग्रन्थ जिसका रक्षक वेदा(तेज्जा सज्जा) है। जिसकी मां अंबिका (श्रिया सरन) ने उसे जन्म इसी उद्देश्य के साथ दिया था। लेकिन वेदा अपने अतीत और अपनी शक्तियों से अंजान है। अब वेदा कैसे नौवें ग्रंथ की रक्षा कर पाएगा और कैसे महावीर लामा की बुरी शक्तियों से दुनिया को बचाएगा ये जानने के लिए आपको पूरी फिल्म देखनी होगी जो आज यानि 12 सितंबर को रिलीज होगी।
अभिनय
फिल्म में एक से एक दमदार कलाकार हैं। मनोज मंचू ने खलनायक की भूमिका में पूरी जान डाल दी है उनका खलनायक वाला अवतार फिल्म में प्रभाव छोड़ता है। बात करें श्रिया सरन की तो वह फिल्म में एक दमदार रोल निभा रही हैं। उनके किरदार में नारीशक्ति की झलक है और उनका सधा हुआ अभिनय देखने लायक है। फिल्म के मुख्य अभिनेता तेजा सज्जा संतुलित एक्शन और इमोशन के साथ हीरो जैसा प्रभाव छोड़ते हैं। तेजा सज्जा ने हनुमान के बाद इस फिल्म में भी साबित किया कि वह बड़े पर्दे पर दर्शकों को बांधकर रखने का हुनर रखते हैं। फिल्म में उनकी भूमिका के साथ उन्होंने पूरा न्याय किया है। ऋतिका नायक का काम भी बढ़िया है। ऋतिका नायक ने अपनी सादगी और खूबसूरती से दिल जीता है, फिल्म में अभिनेता जगपति बाबू ने अंगम बाली की भूमिका निभाई है रोल छोटा लेकिन प्रभावी और असरदार है उनका लुक काफी शानदार लगता है।
निर्देशन
फिल्म 'मिराय' का निर्देशक कार्तिक गट्टामनेनी ने किया है। फिल्म में एक्शन-एडवेंचर और माइथोलॉजिकल का अच्छा संगम है। इसके साथ ही वीएफएक्स जबरदस्त हैं। फिल्म का स्क्रीनप्ले कसा हुआ है। अत्याधुनिक तकनीक के प्रयोग से दिव्यास्त्र, युद्ध दृश्य और ट्रेन एक्शन सीन को भव्य रूप दिया गया है। जब लड़ाई के सीन आते हैं, तो बैकग्राउंड में जोरदार ढोल-नगाड़ों जैसी आवाजें सुनाई देती हैं, जो माहौल को और भी जोशीला बना देती हैं। वहीं जब इमोशनल सीन होते हैं, तो संगीत धीमा और शांत हो जाता है, जिससे दर्शक उस पल को महसूस कर सकें। डायरेक्टर कार्तिक ने एक अच्छी विजुअल ट्रीट पेश की है, जिसमें टेक्निकल स्ट्रेंथ साफ झलकती है। फिल्म आपको एक मिनट के लिए भी कुर्सी से उठने का मौका नहीं देती।
संक्षेप में कहें तो आगे आपको माइथोलॉजिकल फिल्में पसंद हैं और आप एक यूनिक कांसेप्ट और पुराने एक्शन से कुछ अलग देखना चाहते हैं तो यह फिल्म आपके लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगी।