‘बाहुबली: द एपिक’ हुई री- रिलीज़ तो चलिए डालते हैं एक पुराने किस्से पर नजर
punjabkesari.in Friday, Oct 31, 2025 - 10:39 AM (IST)
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। ‘बाहुबली’ को भारतीय सिनेमा की सबसे दिग्गज और वैश्विक स्तर पर चर्चित फिल्मों में से एक माना जाता है, लेकिन इसकी शुरुआत एक अप्रत्याशित चुनौती से हुई थी प्रभास के अपार फैन फॉलोइंग के कारण! शूटिंग के पहले ही दिन टीम कुरनूल में प्रभास और राणा दग्गुबाती के साथ एक आउटडोर सीन फिल्मा रही थी। लेकिन इसके बाद जो हुआ, उसने पूरी यूनिट को हैरान कर दिया। सिनेमैटोग्राफर के.के. सेंथिल कुमार ने हाल ही में Torch Bearers Podcast में इस अनुभव को साझा किया। उन्होंने बताया कि प्रभास को देखने के लिए उमड़ी भीड़ के कारण शूट पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया था।
उन्होंने याद करते हुए कहा, “यह अविश्वसनीय था। हजारों लोग लाइन में लगे थे। हमें उम्मीद नहीं थी कि इतनी भीड़ इकट्ठा हो जाएगी। कैमरा कहीं भी लगाते, लोग फ्रेम में आ ही जाते। हमने बहुत कोशिश की कि लोग हट जाएं, लेकिन सब व्यर्थ रहा। आखिरकार हमें शूट पैकअप करना पड़ा और अगले दिन कोशिश की। लेकिन फिर भी भीड़ आ गई शूट करना असंभव हो गया।”
यह घटना पूरी टीम के लिए चौंकाने वाली थी। सेंथिल ने आगे बताया, “हाँ, प्रभास तब भी बड़े स्टार थे, लेकिन यह ‘बाहुबली’ के रिलीज़ होने से पहले की बात है। ‘बाहुबली’ के बाद तो उनकी लोकप्रियता दस गुना बढ़ गई। अब तो भारत ही नहीं, जापान में भी हम उनके साथ आउटडोर शूट नहीं कर सकते।”
स्थिति ऐसी हो गई थी कि शूटिंग करना असंभव हो गया। नतीजतन, पहले दिन का सारा फुटेज रद्द कर दिया गया और टीम को शूट इनडोर करना पड़ा।
यह घटना न सिर्फ प्रभास के फैनबेस की विशालता को दर्शाती है, बल्कि यह भी बताती है कि ‘बाहुबली’ ने उनके स्टारडम को किस तरह वैश्विक ऊँचाइयों तक पहुँचा दिया। कुरनूल से लेकर जापान तक, किसी भी आउटडोर लोकेशन पर शूट करना अब लगभग नामुमकिन हो गया है।
यह अविस्मरणीय किस्सा प्रभास के बेमिसाल फैंडम को बखूबी दर्शाता है उनकी लोकप्रियता सीमाओं से परे है। जो कभी कुरनूल की भीड़भाड़ से शुरू हुआ था, वह आज वैश्विक प्रशंसा में बदल चुका है।
