मनीष मल्होत्रा की ‘गुस्ताख इश्क़’ का नया गाना ‘शहर तेरे’ दिल छू गया

punjabkesari.in Wednesday, Oct 29, 2025 - 04:14 PM (IST)

नई दिल्ली। शहर तेरे’ मनीष मल्होत्रा की पहली फिल्म गुस्ताख इश्क़ – कुछ पहले जैसा का तीसरा गाना है। इससे पहले ‘उल जलूल इश्क़’ और ‘आप इस धूप’ को दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली थी। फैशन की दुनिया में नाम कमा चुके मनीष मल्होत्रा अब स्टेज5 प्रोडक्शन के बैनर तले निर्माता के रूप में अपना पहला सिनेमा लेकर आ रहे हैं, जो पुरानी मोहब्बत और जुनून को नए अंदाज़ में पेश करता है। फिल्म 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

यह गाना उस एहसास को बयां करता है जब किसी का इंतज़ार सालों जैसा लगता है, पर उम्मीद ज़िंदा रहती है। ‘शहर तेरे’ दूरी को शब्द देता है और अधूरे जज़्बातों को एक खूबसूरत कविता में बदल देता है। सर्दियों की खामोशी और बरसात की नमी के बीच, समय और भावनाओं का सुंदर मेल इस गाने में दिखता है। विजय वर्मा और फातिमा सना शेख की दिल को छू लेने वाली केमिस्ट्री गाने को और खास बनाती है, वहीं नसीरुद्दीन शाह और शारीब हाशमी अपनी दमदार मौजूदगी से इसे और गहराई देते हैं।

इस गाने में संगीत के दिग्गज एक साथ आए हैं – विशाल भारद्वाज का सुकूनभरा संगीत, जाज़िम शर्मा और हिमानी कपूर की भावनाओं से भरी आवाज़ें, और गुलज़ार के दिल को छू जाने वाले बोल मिलकर इसे खास बनाते हैं।

गुस्ताख इश्क़ मनीष मल्होत्रा के निर्माता रूप की नई शुरुआत है, जिसमें क्लासिक कहानी कहने का अंदाज़ और आधुनिक सिनेमा का संगम देखने को मिलेगा। उनके भाई दिनेश मल्होत्रा के साथ मिलकर बनी इस फिल्म का निर्देशन विभु पुरी ने किया है। कहानी पुरानी दिल्ली की गलियों और पंजाब की ढलती कोठियों के बीच एक अधूरी, पर गहरी मोहब्बत की दास्तान बयां करती है।

‘शहर तेरे’ के साथ अब वक्त है उन अधूरे एहसासों और खामोश चाहतों में डूब जाने का गाना अब ज़ी म्यूज़िक पर उपलब्ध है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News