‘भूल भुलैया 3’ की पहली वर्षगांठ: जब माधुरी दीक्षित और विद्या बालन ने मिलकर रचा सिनेमा का जादू
punjabkesari.in Saturday, Nov 01, 2025 - 04:56 PM (IST)
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। ‘भूल भुलैया 3’ को रिलीज़ हुए एक साल हो चुका है, लेकिन यह फिल्म आज भी सिर्फ 2024 की सबसे बड़ी दिवाली ब्लॉकबस्टर के रूप में नहीं, बल्कि उस अद्भुत ऑन-स्क्रीन क्षण के लिए याद की जाती है जिसने दो दिग्गज कलाकारों को एक साथ लाया और वे थीं माधुरी दीक्षित और विद्या बालन।
शक्ति, सौंदर्य और विरासत का नृत्य
जब ‘आमी जे तोमार 3.0’ का जादुई दृश्य पर्दे पर उभरा, दर्शकों ने महसूस किया कि वे कुछ असाधारण देखने जा रहे हैं। शास्त्रीय नृत्य, सिनेमाई भव्यता और भावनात्मक गहराई का यह सम्मिश्रण फिल्म की आत्मा बन गई।
विद्या बालन ने अपने प्रतिष्ठित किरदार मंजुलिका के रूप में वही तीव्रता और रहस्य लौटाया, जिसने 2007 में उन्हें अमर बना दिया था। हालांकि इस फिल्म में उनके सामने थीं शालीनता, सौंदर्य और नियंत्रण की प्रतिमूर्ति माधुरी दीक्षित, जिनके हर भाव और हर कदम में उनकी वर्षों की साधना झलकती है। उनका यह प्रदर्शन सिर्फ नृत्य नहीं था, बल्कि कला और आत्मा के बीच, शक्ति और सौंदर्य के बीच एक गहन संवाद था। ऐसे में कैमरे ने जब दो अद्भुत कलाकारों के संगम और नजाकत से भरे नृत्य संगम को कैद किया तो हर फ्रेम दर्शकों की तालियों से गूंज उठा।
भूल भुलैया 3 का हृदय
निर्देशक अनीस बज्मी के लिए यह दृश्य ‘भूल भुलैया’ फ्रैंचाइज़ी की आत्मा का प्रतीक था, जहां श्रद्धा और भय, भक्ति और नाट्य का संगम होता है। उसमें कोरियोग्राफी ने भारतीय शास्त्रीय नृत्य परंपरा को सम्मान देते हुए उसे आधुनिक सिनेमा की भव्यता में ढाल दिया। अब जब फिल्म अपनी पहली वर्षगांठ मना रहा है, तो ‘आमी जे तोमार 3.0’ गीत, बॉलीवुड के सबसे अविस्मरणीय गीतों में शामिल हो चुका है। ये वो गीत है जहां हिंदी सिनेमा की दो अभिनेत्रियों ने अपने दम पर प्रदर्शन, शालीनता और शक्ति को नई परिभाषा दी। यह सिर्फ उनका नृत्य नहीं, बल्कि हिंदी सिनेमा का काव्यात्मक और दिव्य स्वरूप है।
