WAVES 2025 से प्रेरित होकर Lyca Group और Mahaveer Jain Films मिलकर बनाएंगे 9 अंतरराष्ट्रीय स्तर की भारतीय फिल्में

punjabkesari.in Friday, May 02, 2025 - 04:17 PM (IST)

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। यूके और यूरोप स्थित लाइका ग्रुप की प्रोडक्शन शाखा लाइका प्रोडक्शंस जिसने रजनीकांत के साथ "रोबोट 2.0", मणिरत्नम के साथ "पोन्नियिन सेलवन I और II" जैसी बड़ी बजट की फिल्में बनाई हैं, अब महावीर जैन फिल्म्स के साथ मिलकर, माननीय प्रधानमंत्री द्वारा भारतीय कहानियों को वैश्विक मनोरंजन मंच पर ऊंचाई देने के विज़न से प्रेरित होकर, अगले 2–3 वर्षों में 9 प्रभावशाली भारतीय फिल्मों का निर्माण करने के लिए एक रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है।

यह सहयोग माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की WAVES पहल के अनुरूप है, जिसका उद्देश्य भारत को वैश्विक कंटेंट क्रिएशन हब के रूप में स्थापित करना है। लाइका ग्रुप के चेयरमैन डॉ. अलीराजा सुबास्करन ने महावीर जैन के साथ मिलकर सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फड़नवीस और राज्य सूचना एवं प्रसारण मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने वेव्स समिट में भाग लिया।

डॉ. सुबासकरण और महावीर जैन ने संयुक्त रूप से कहा कि भारत वास्तव में भाग्यशाली है कि उनके पास एक ऐसा दूरदर्शी, उर्जावान और संवेदनशील प्रधानमंत्री मिला है। यह भारत की समृद्ध संस्कृति, दर्शन और ज्ञान को सिनेमा के माध्यम से विश्व तक पहुंचाने का सर्वश्रेष्ठ समय है — ताकि प्रेम, करुणा और एकता का संदेश मजबूत कॉन्टेट के माध्यम से फैलाया जा सके।

ये फ़िल्में माननीय प्रधानमंत्री मोदी के प्रति आभार व्यक्त करने का एक छोटा सा तरीका है जो आने वाली पीढ़ियों के लिए भारत और दुनिया को एक बेहतर जगह बनाने के लिए अथक और शानदार ढंग से काम कर रहे हैं। लाइका ग्रुप, एक विविधतापूर्ण बहुराष्ट्रीय निगम है जो 23 देशों में दूरसंचार, स्वास्थ्य सेवा, यात्रा, मनोरंजन और अन्य क्षेत्रों में काम करता है।

राजश्री प्रोडक्शंस के साथ "ऊंचाई" के लिए मशहूर महावीर जैन फिल्म्स की आगामी परियोजनाओं में करण जौहर के साथ कार्तिक आर्यन अभिनीत "नागजिला", सिद्धार्थ आनंद के साथ एक अंतर्राष्ट्रीय थ्रिलर जिसमें गुरुदेव श्री श्री रविशंकर की भूमिका में विक्रांत मैसी हैं, इम्तियाज अली के साथ एक दोस्ती पर आधारित फिल्म और ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद की बायोपिक शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News