Loveyapa Review: प्यार, ट्रस्ट और कॉमेडी का मज़ेदार तड़का है फिल्म लवयापा, पढ़ें रिव्यू
punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2025 - 12:04 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_11_33_515294868kgjhjkfh.jpg)
फिल्म : लवयापा (Loveyapa)
स्टारकास्ट : जुनैद खान (Junaid Khan), ख़ुशी कपूर (Khushi kapoor) और आशुतोष राणा
डायरेक्टर : अद्वैत चन्दन (Advait Chandan)
निर्माता : कलपथी एस. अघोरम (Kalpathy S. Aghoram)
रेटिंग : 4*
लवयापा: अद्वैत चंदन के निर्देशन में बनी लवयापा एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है, जो मॉडर्न रिलेशनशिप, ट्रस्ट और डिजिटल एरा के प्यार को मजेदार अंदाज में दिखाती है। यह 2022 की तमिल हिट Love Today का हिंदी रीमेक है। फिल्म में जुनैद खान और ख़ुशी कपूर लीड रोल में हैं, जो इस फिल्म के जरिए सिनेमाई पर्दे पर डेब्यू कर रहे हैं। आशुतोष राणा, कीकू शारदा और योगी बाबू जैसे मंझे हुए कलाकार इसे और मजेदार बनाते हैं। 7 फरवरी 2025 को रिलीज़ हो रही यह फिल्म हंसी, इमोशन्स और रोमांस का परफेक्ट डोज़ देने का वादा करती है।
कहानी
गौरव (जुनैद खान) और बानी (ख़ुशी कपूर) एक-दूसरे से बेइंतहा प्यार करते हैं और शादी करने का सपना देख रहे हैं। लेकिन जब वे बानी के पिता (आशुतोष राणा) से शादी की इजाजत लेने जाते हैं, तो उन्हें एक अजीब शर्त का सामना करना पड़ता है—दोनों को एक दिन के लिए अपने-अपने मोबाइल फोन एक्सचेंज करने होंगे। यह शर्त सुनने में जितनी आसान लगती है, हकीकत में उतनी ही मुश्किल साबित होती है।
जैसे ही दोनों के फोन बदलते हैं, उनकी जिंदगी के छुपे हुए राज़ सामने आने लगते हैं। सोशल मीडिया चैट्स, सीक्रेट कॉल्स, पुरानी तस्वीरें—हर चीज़ उनके रिश्ते को एक नया मोड़ देती है। गौरव को बानी के कुछ अनजान चैट्स और सीक्रेट्स के बारे में पता चलता है, तो वहीं बानी को भी गौरव की कुछ छुपी हुई बातों का एहसास होता है। दोनों के बीच गलत फहमियां बढ़ने लगती हैं, शक का साया उनके प्यार पर पड़ने लगता है। अब सवाल यह है कि क्या वे एक-दूसरे की सच्चाइयों को स्वीकार कर पाएंगे? क्या उनका रिश्ता इस इम्तिहान में पास होगा या फिर फोन एक्सचेंज से उनका प्यार एक झटके में बिखर जाएगा?
एक्टिंग
जुनैद खान और ख़ुशी कपूर के लिए यह पहली बड़ी स्क्रीन फिल्म है, लेकिन दोनों ने अपने किरदारों को आत्मविश्वास और सहजता के साथ निभाया है। जुनैद ने अपने एक्सप्रेशन्स और कॉमिक टाइमिंग से प्रभावित किया, जबकि ख़ुशी चुलबुली और फ्रेश लगीं। आशुतोष राणा ने एक सख्त लेकिन समझदार पिता के रूप में बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है, वहीं कीकू शारदा और योगी बाबू की कॉमेडी फिल्म को और भी एंटरटेनिंग बनाती है।
डायरेक्शन
अद्वैत चंदन ने कहानी को हल्के-फुल्के अंदाज में पेश किया है, जिससे दर्शक पूरी तरह जुड़ा हुआ महसूस करते हैं। फिल्म की स्क्रीनप्ले तेज़ और एंटरटेनिंग है, जिससे बोरियत का कोई मौका नहीं मिलता। कलरफुल विजुअल्स, मजेदार डायलॉग्स और सटीक एडिटिंग इसे और दिलचस्प बनाते हैं।
म्यूजिक
फिल्म का म्यूजिक तनिष्क बागची, सुयश राय और सिद्धार्थ ने दिया है, जो कहानी के मूड को पूरी तरह सूट करता है। “लवयापा हो गया” गाना पहले ही ट्रेंड कर रहा है, और बैकग्राउंड स्कोर भी शानदार है।