''फकीरा'' लव इन वियतनाम का दिल को झकझोर देने वाला सूफ़ी रॉक गीत अब रिलीज़ हो चुका है

punjabkesari.in Monday, Aug 18, 2025 - 01:50 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। संगीत में ताक़त होती है यह दिल को जोड़ सकता है, तोड़ सकता है और हमेशा के लिए यादों में बस सकता है। लव इन वियतनाम के इस दर्द भरे प्रेम गीत “फकीरा” में ये तीनों अहसास मिलते हैं।

वरुण जैन की गहरी और असरदार आवाज़ तथा आमिर अली के सधे हुए संगीत से बना फकीरा एक ऐसा सूफ़ी-रॉक गीत है जिसमें नर्मी और टूटन दोनों साथ आते हैं। तड़प और विरह से भरा यह गीत उस दर्द को बयाँ करता है, जो सिर्फ़ मोहब्बत छोड़ जाती है।

शांतनु माहेश्वरी कहते हैं – “फकीरा उन दुर्लभ गीतों में से है जो खत्म होने के बाद भी लंबे समय तक दिल में गूंजता रहता है। यह सिर्फ़ एक धुन नहीं है, यह एक एहसास है। इसमें प्यार और बिछड़ने की पीड़ा जिस तरह उभरती है, वह आपको एक ऐसी याद की तरह पकड़ लेती है, जिसे आप चाहकर भी भुला नहीं सकते।”

गायक वरुण जैन बताते हैं – “जब हमने फकीरा पर काम शुरू किया तो मक़सद था ऐसा गीत रचना जो एक साथ पुराना भी लगे और नया भी। इसकी ध्वनि में सूफ़ी संगीत की सदियों पुरानी रूह है और आज के कच्चे, सच्चे जज़्बात भी। मेरे लिए फकीरा फिल्म का सिर्फ़ गीत नहीं, बल्कि उसकी धड़कन है, जो उसके प्यार और दर्द को एक धागे में पिरोती है।”

अवनीत कौर जोड़ती हैं – “यह गीत दिल में छुपे मोहब्बत के दर्द को खूबसूरती से शब्द देता है। लेकिन इसकी जादूई बात यह है कि यह सिर्फ़ दर्द नहीं छोड़ता, बल्कि धीरे-धीरे आपको जोड़ता भी है, हर सुर के साथ। फकीरा ऐसा गीत है जिसे आप अपने साथ लिए चलते हैं, जैसे कोई पुराना ज़ख्म, जो वक़्त के साथ आपको और मज़बूत बना देता है।”

12 सितम्बर को रिलीज़ होने वाली लव इन वियतनाम से पहले ही फकीरा दर्शकों को फिल्म की रूह से जोड़ देता है – जहाँ प्यार सांसें रोक लेने जितना ख़ूबसूरत है और जुदाई भुलाए न जाने लायक।

फिल्म में वियतनाम के अभिनेता खा न्गान भी अहम भूमिका निभा रहे हैं।

रहट शाह काज़मी द्वारा निर्देशित यह दिल तोड़ देने वाली म्यूज़िकल लव स्टोरी, रहट काज़मी फ़िल्म स्टूडियो, इनोवेशन्स इंडिया, ब्लू लोटस पिक्चर्स द्वारा निर्मित है। इसे जी स्टूडियोज़, एंड प्रोडक्शंस, ज़ेबाइश एंटरटेनमेंट, तारिक़ ख़ान प्रोडक्शन्स और मैंगो ट्री एंटरटेनमेंट प्रस्तुत कर रहे हैं। फिल्म 12 सितम्बर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News