लव इन वियतनाम’ प्रमोशन: पुणे ने किया शान्तनु माहेश्वरी और अवनीत कौर का भव्य स्वागत

punjabkesari.in Wednesday, Aug 20, 2025 - 01:02 PM (IST)

नई दिल्ली।  पुणे में प्रशंसकों ने भारी संख्या में पहुंचकर शान्तनु माहेश्वरी और अवनीत कौर का स्वागत किया, जो अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म लव इन वियतनाम के प्रचार के लिए शहर में थे। 12 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही यह संगीतमय प्रेम गाथा पहले ही दर्शकों के दिलों को छू चुकी है और पुणे के आयोजनों ने सितारों की बढ़ती लोकप्रियता को और भी साबित कर दिया।

प्रमोशनल टूर की शुरुआत शहर के एक कॉलेज से हुई, जहाँ छात्रों ने जोशीली तालियों से उनका स्वागत किया। शान्तनु और अवनीत ने युवा भीड़ के साथ संवाद किया और फिल्म के गीतों पर नृत्य कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया, जिससे कैंपस एक छोटे से उत्सव में बदल गया।

उत्साह का सिलसिला एक प्रमुख पुणे मॉल में भी जारी रहा, जहाँ प्रशंसक घंटों पहले से ही स्थल पर जमा हो गए थे। कलाकारों का स्वागत नारों और तालियों से हुआ, और उन्होंने भी पूरे स्नेह से प्रशंसकों के साथ बातचीत की, तस्वीरें खिंचवाईं और लव इन वियतनाम के साथ अपनी यात्रा के बारे में साझा किया।

अपनी आत्मा को छू लेने वाली संगीत रचना, दमदार कहानी और शान्तनु व अवनीत की चर्चित केमिस्ट्री के साथ, लव इन वियतनाम पहले ही इस सीज़न की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक बन चुकी है।

राहत शाह काज़मी द्वारा निर्देशित यह दिल दहला देने वाली संगीतमय प्रेम कहानी, राहत काज़मी फिल्म स्टूडियो, इनोवेशन्स इंडिया, ब्लू लोटस पिक्चर्स द्वारा निर्मित, तथा ज़ी स्टूडियोज़ और एंड प्रोडक्शन्स, ज़ेबाइश एंटरटेनमेंट, तारिक खान प्रोडक्शन्स और मैंगो ट्री एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत, 12 सितम्बर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News