एक साथ स्पॉट हुई लव एंड वॉर की कास्ट, क्या फिल्म को लेकर आने वाला है कोई बड़ा अपडेट ?
punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 01:17 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आज संजय लीला भंसाली, विक्की कौशल, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को मुंबई में संजय लीला भंसाली के ऑफिस के बाहर एक साथ स्पॉट किया गया। इसे देखकर यह अनुमान लगाए जा रहे हैं कि उनकी सबसे ज्यादा इंतेज़ार की जाने वाली फिल्म लव एंड वॉर के बारे में कोई बड़ा अपडेट जल्द ही सामने आ सकता है।
यह खास मौका है जब यह तिकड़ी, जो पहले से ही भंसाली की अगली फिल्म से जुड़ी हुई है, सार्वजनिक रूप से एक साथ दिखाई दी। इसे देखकर एंटरटेनमेंट की दुनिया में चर्चा तेज हो गई है। अफवाहें हैं कि इस मुलाकात में फिल्ममेकर फिल्म का टीजर, नए पोस्टर या कोई बड़ा अपडेट पेश कर सकते हैं।
फिल्म लव एंड वॉर, जो युद्ध के बीच रची गई एक रोमांटिक कहानी है, भंसाली के बड़े और भावनात्मक अंदाज के साथ कास्ट की स्टार पावर को एक साथ पेश करती है। इसकी शूटिंग 2024 के अंत में शुरू हुई थी और 2025 में भी जारी है।
रणबीर और विक्की दोनों ने पहले ही बॉक्स ऑफिस पर अपनी जबरदस्त पॉपुलैरिटी साबित कर दी है, जैसे कि संजू (2018) में उन्होंने एक साथ हिट फिल्म दी थी। उनकी पिछली सफलता दिखाती है कि भंसाली के डायरेक्शन में लव एंड वॉर में वह फिर साथ आकर बिना किसी शक एक ब्लॉकबस्टर देने वाले हैं।
संजय लीला भंसाली, जो अपनी बड़ी और यादगार फिल्मों के लिए मशहूर हैं, ने शानदार कहानियों, खूबसूरत विजुअल्स और दमदार किरदारों से अपनी खास पहचान बनाई है। लव एंड वॉर में भंसाली की सोच और अंदाज कुछ नया और बड़ा देने वाला है, और यह फिल्म दर्शकों को एक खास और यादगार सिनेमाई अनुभव देगी।