‘गुस्ताख़ इश्क़’ में प्यार और शायरी का खूबसूरत संगम, ट्रेलर हुआ रिलीज
punjabkesari.in Monday, Nov 17, 2025 - 01:44 PM (IST)
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। 'मेरा लहज़ा कैक्टस-सा खुरदुरा, तेरी बातें रात-रानी की तरह ग़म कोई देना है तो दे दे मुझे, दिल में रख लूंगा निशानी की तरह' एक ऐसी शायरी जिसने वाह-वाह की गूँज पैदा कर दी जब गुस्ताख इश्क कुछ पहले जैसा के मेकर्स ने अपना ट्रेलर जारी किया। विभु पुरी द्वारा निर्देशित और मनीष मल्होत्रा के Stage5 Production के पहले सिनेमाई प्रोडक्शन के रूप में, गुस्ताख इश्क एक चलता-फिरता प्रेम-पत्र है शायरियों और काव्यात्मक सुकून से भरा, जो आपको ठहरकर सुनने और महसूस करने पर मजबूर करता है।
ऐसे समय में जब दर्शक शायद ही शायरियों और क्लासिक कविता के जादू की ओर लौटते हैं, गुस्ताख इश्क सबको पुरानी मोहब्बत के जज़्बात के नीचे एकजुट कर रहा है जहाँ शायरियां बातचीत की तरह बहती हैं, संगीत सीधे दिल को छूता है, और रोमांस चाहे ‘पुराने ज़माने की मोहब्बत’ हो या ‘डिजिटल प्यार’ फिल्म की असली भाषा बन जाता है।
आज के दौर में जहाँ लव स्टोरीज़ रील्स, डिजिटल स्लैंग और तेज़ कट्स में लिपटी मिलती हैं, गुस्ताख इश्क एकदम धीमे, लिरिकल रास्ते पर चल पड़ती है। फिल्म के संवाद, चुपके से डाली गई निगाहें, शायरियां और वह गहरी पुरानी महक यह बात साफ़ कर देती है कि मोहब्बत अब भी वही है, बस अंदाज़ बदल गया है।
गुस्ताख इश्क nostalgia और आज की पीढ़ी के बीच की खाई को पाटती है, और इसी वजह से यह मनीष मल्होत्रा के लिए एक बेहतरीन पहला प्रोडक्शन बनती है। लीड एक्टर्स की केमिस्ट्री effortlessly बहती है ज़्यादा महसूस होती है, कम दिखाई देती है। विशाल भारद्वाज के सुमधुर संगीत और गुलज़ार के गहरे बोलों के साथ लगता है कि फ़िल्में अपनी खोई हुई ‘आवाज़’ फिर पा रही हैं। मनीष मल्होत्रा गुस्ताख इश्क – कुछ पहले जैसा में नसीरुद्दीन शाह, विजय वर्मा, फातिमा सना शेख और शारीब हाशमी को एक ही छत के नीचे लेकर आए हैं।
अपने भाई दिनेश मल्होत्रा के साथ Stage5 Production के तहत निर्मित यह फिल्म, विभु पुरी के निर्देशन में, पुरानी दिल्ली की गलियों और पंजाब की ढहती कोठियों की पृष्ठभूमि में पनपती एक मार्मिक मोहब्बत और अनकहे जज़्बातों की कहानी है। फिल्म 28 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है।
