आइए इस रक्षाबंधन मनाएं बॉलीवुड के सबसे यादगार ऑन-स्क्रीन भाई-बहन के रिश्तों का जश्न

punjabkesari.in Friday, Aug 08, 2025 - 11:12 AM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आज पूरे भारत में रक्षाबंधन का पवित्र त्योहार मनाया जा रहा है, तो ऐसे में आइए हम भी चल पड़ते हैं एक सिनेमाई सफर पर और सलाम करते हैं उन रिश्तों को, जो भले ही खून की बजाय कहानी की कलम से लिखे गए थे, लेकिन आपके दिलों में बस गए। ,जी हां, रोमांस, एक्शन और ड्रामा के लिए पहचाने जाने वाले बॉलीवुड ने हमें भाई-बहन के रिश्ते की भी कई खूबसूरत झलकियाँ दी हैं, कुछ अप्रत्याशित तो कुछ कम आंकी गई, लेकिन हर बार इन कहानियों ने दिल को छुआ। तो आइए इस रक्षाबंधन हम बात करते हैं, पांच ऐसी ऑन-स्क्रीन जोड़ियों की, जिन्होंने हमें हँसी, आँसू और रिश्तों की गहराई का एहसास कराया।

कियारा आडवाणी और मनीष पॉल
फिल्म: जुगजुग जीयो
शादी के हंगामे और पारिवारिक उलझनों से भरी इस फिल्म में, कियारा और मनीष के बीच का भाई-बहन का रिश्ता एक सच्ची ताज़गी की तरह उभरकर आता है, जिसमें मनीष का चुलबुला, एनर्जेटिक अंदाज़ कियारा के शांत और समझदार शख्सियत से टकराता भी है और जुड़ता भी है। सच पूछिए तो दोनों के बीच की नोक-झोंक, गुपचुप सलाहें और बिना कहे साथ खड़े रहने वाला भाव, आम भाई-बहनों की केमिस्ट्री की तरह बेहद सच्चाई से पेश करता है।


काजोल और कृति सैनन
फिल्म: दिलवाले

इस फिल्म में जहां भागती कारों और टूटे दिलों की भरमार थी, वहीं मीरा और इशिता, इन बहनों की केमिस्ट्री एक शांत, गहरी आत्मीयता लेकर आईं। बहनों की इस खूबसूरत केमिस्ट्री को काजोल और कृति ने बिना ज़्यादा संवादों के, सिर्फ़ नज़रों और भावनाओं से बखूबी ज़ाहिर किया। बड़ी बातों के बीच ये रिश्ता एक साइलेंट स्ट्रेंथ बनकर उभरा, एक ऐसा बंधन जो सिर्फ बहनें समझ सकती हैं।

आलिया भट्ट और वेदांग रैना
फिल्म: जिगरा

"एक बहन अपने भाई के लिए कितनी दूर जा सकती है?" जिगरा में इसी सवाल को कहानी की नींव बनाया गया है। इस फिल्म में वेदांग रैना ने जहां, अल्हड़, बागी और बेपरवाह भाई की भूमिका निभाई है, वहीं आलिया भट्ट ने एक संवेदनशील और शक्तिशाली बहन की भूमिका निभाई है, जो अपने छोटे भाई वेदांग रैना के लिए किसी भी हद तक जाती है।  बलिदान, प्यार और जुनून से भरा यह रिश्ता सिखाता है कि भाई-बहन का प्यार, कभी-कभी ज़िंदगी की सबसे बड़ी ताकत बन जाता है।


विद्या बालन और कार्तिक आर्यन
फिल्म: भूल भुलैया 3

यदि आपने यह फिल्म देखी हो तो, आपने देखा होगा कि इस हॉरर-थ्रिलर में मंजुलिका के रूप में विद्या बालन की वापसी और कार्तिक आर्यन के साथ उनका नया भाई-बहन का रिश्ता एक रहस्यमयी और इमोशनल लेयर जोड़ता है। फिल्म में दोनों के बीच की बॉन्डिंग अतीत के ज़ख्म, यादों और छुपी हुई सच्चाइयों से भरा हुआ है। ऐसे में फिल्म का सुपरनैचुरल एंगल इस सिब्लिंग डायनामिक को और भी दिलचस्प बना देता है।


प्रियंका चोपड़ा और रणवीर सिंह
फिल्म: दिल धड़कने दो

इस फिल्म में आयशा और कबीर, सिर्फ भाई-बहन नहीं थे, बल्कि वे एक-दूसरे की जान थे। प्रियंका का शांत और भीतर से मजबूत आयशा का किरदार, रणवीर के जिंदादिल और इमोशनल कबीर का किरदार, इन दोनों ने मिलकर एक ऐसा रिश्ता पेश किया था, जिसमें दोस्ती, समझदारी और बगावत सब कुछ शामिल था। विशेष रूप से, यह एक ऐसा रिश्ता था, जो परिवार के उलझे तानों-बानों में भी सबसे ज्यादा सच्चा और सहारा देने वाला था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News