''मडगांव एक्सप्रेस'' के ''हम यहीं'' गाने के साथ कुणाल खेमू ने वडोदरा में मचाई धूम! पोस्ट शेयर कर कही दिल की बात
punjabkesari.in Thursday, Mar 21, 2024 - 02:37 PM (IST)
नई दिल्ली। एक्सेल एंटरटेनमेंट की अपकमिंग "मडगांव एक्सप्रेस" कल रिलीज होने वाली है और दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर काफी उत्साह बढ़ रहा है। ट्रेलर और गाने ने इस हंसी की राइड के आने का परफेक्ट टोन सेट किया है, और टीम भी प्रमोशन के लिए अलग-अलग जगहों पर जा रही है। ऐसे में, जब वह वडोदरा, गुजरात, पहुंची, तो टीम को पारुल यूनिवर्सिटी में परफॉर्म करते देखा गया। डेब्यू डायरेक्टर कुणाल खेमू की फिल्म 'हम यहीं' से गाना गाते हुए नजर आए, जिसमें दिव्येंदु, प्रतीक गांधी, अविनाश तिवारी और नोरा फतेही उनके साथ स्टेज पर शामिल हुए।
डायरेक्टर कुणाल खेमू काफी खुश महसूस कर रहे हैं क्योंकि उनकी पहले डायरेक्टोरियल फिल्म "मडगांव एक्सप्रेस" कल रिलीज होने वाली है। पारुल यूनिवर्सिटी वडोदरा के टूर पर, कुणाल की फिल्म "हम यहीं" का गाना गाते हुए नज़र आए। अपने परफॉरमेंस का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए, उन्होंने कैप्शन में लिखा -
क्या जबरदस्त लम्हा है, क्या अद्भुत एहसास है। इतने बड़े क्राउड के बीच में अपने गाने और अपनी फिल्म के साथ, और सबसे इंपोर्टेंट मेरी कास्ट और मेरे दोस्त के साथ, जो मैं सबसे ज्यादा पसंद करता हूं, वह कर रहा हूं। शुक्रिया #madgaonexpress और हर एक इंसान जो इसे मुमकिन बनाने में शामिल है।
पारुल यूनिवर्सिटी वडोदरा के सभी प्यारे छात्रों का धन्यवाद, जिन्होंने हमारा इतना गरम जोशी से स्वागत किया और हमारी फिल्म प्रमोशन के अंतिम चरण में सबसे खूबसूरत माहौल बनाया। मेरा दिल प्यार और कृतज्ञता से भर गया है। कल से ये फिल्म आपकी हो जायेगी।
बता दें कि "मडगांव एक्सप्रेस" की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और यह फिल्म कल बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है।
"बचपन के सपने... लग गए अपने," इस टैगलाइन के साथ, 'मडगांव एक्सप्रेस' को रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया गया है। वहीं, कुणाल खेमू द्वारा लिखित और निर्देशित यह फिल्म 22 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है।