Rise and Fall: कुब्रा सैत को ‘राइज़ एंड फॉल’ में उपमा ने रुलाया

punjabkesari.in Thursday, Sep 11, 2025 - 12:38 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अपनी दमदार एक्टिंग और अनूठे चुनावों से दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाली अभिनेत्री कुब्रा सैत अब एक नए सफर पर निकल पड़ी हैं। उन्होंने टीवी के रियलिटी शो राइज़ एंड फॉल में भाग लिया है, जिसे आशीत ग्रोवर होस्ट कर रहे हैं। इस शो में प्रतियोगियों को ऐसी चरम परिस्थितियों में डाला जाता है जो वास्तविक दुनिया में धन और सत्ता की असमानताओं को दर्शाती हैं और उन्हें ऐसी परिस्थितियों में ढलने पर मजबूर करती हैं, जिनकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी।

फिलहाल 'राइज एंड फॉल' में नज़र आ रही कुब्रा ने इंस्टाग्राम पर एक रील साझा की है, जिसमें उन्होंने अपने पहले के जीवन में विदेशी व्यंजनों का आनंद लेने और वर्तमान में साधारण व सीमित भोजन पर निर्भर रहने के बीच का अंतर दिखाया। इनमें से एक डिश, उपमा, उनके लिए भावनात्मक रूप से बेहद कठिन अनुभव बन गया।

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Kubbra Sait (@kubbrasait)

रील में कुब्रा कहती हैं, “उपमा को देखकर रोना शायद आपको बेवकूफी भरी बात लगे, लेकिन मुझे सच में यह पसंद नहीं है। दरअसल मुझे बचपन से ही उपमा नापसंद है, और अब जब मुझे इसे नियमित रूप से खाना पड़ रहा है तो मुझे रोना आ रहा है।" गौरतलब है कि कुब्रा ने उपमा को “कंक्रीट” जैसा बताते हुए अपने वीडियो के कैप्शन में लिखा है: “देखिए, इसी चीज़ ने मुझे रुला दिया। उपमा। #RiseAndFall”

सुल्तान, रेडी, और सिटी ऑफ लाइफ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी कुब्रा सैत ने वर्षों में खुद को एक बहुआयामी कलाकार के रूप में स्थापित किया है, लेकिन नेटफ्लिक्स की सेक्रेड गेम्स में कुकू की भूमिका ने उन्हें व्यापक पहचान दिलाई। हाल ही में वह अजय देवगन के साथ सन ऑफ सरदार 2 में नजर आईं कुब्रा जल्द ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपनी बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज़ द ट्रायल के दूसरे सीज़न में सना की भूमिका में भी लौटने वाली हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News