Kohrra Review: रिश्तों में 'Kohrra' का रहस्य

Saturday, Jul 15, 2023 - 02:12 AM (IST)

Web series : कोहरा (Kohrra)
Ott : नेटफ्लिक्स (Netflix)
Rating : 4 
Starcast : सुविंदर विक्की (Suvinder Vicky) ,बरुन सोबती (Barun Sobti) , मनीष चौधरी (Manish Chaudhari ), हरलीन सेठी (Harleen Sethi ) , वरूण बडोला (Varun Badola)
निर्देशक : रंदीप झा (Randeep Jha) 

क्राइम थ्रिलर एक ऐसा जॉनर है जहां दर्शक ज्यादा से ज्यादा फिल्में और वेब सीरीज पसंद करते हैं। एक के बाद एक क्राइम थ्रिलर फिल्में और वेबसीरीज़ आ रही हैं, फिर भी दर्शकों का मन है कि भर ही नहीं रहा। इसलिए फिल्मकार भी एक से बढ़क़र एक नई थ्रिलर मूवीज़ और वेबसीरीज़ पेश करके इस जॉनर को भुनाने में जुटे हैं। इसी कड़ी में पंजाब की पृष्ठभूमि पर बनी नई क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज कोहरा (Kohrra) आज यानि 15 जुलाई को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रीलीज़ हो गई है। इस वेब सीरीज में सुविंदर विक्की, बरुन सोबती, मनीष चौधरी, हरलीन सेठी, वरुण बडोला मुख्य भूमिकाओं में हैं। सुदीप शर्मा और  गुंजीत चोपड़ा द्वारा लिखी इस वेब सीरीज का निर्देशन रंदीप झा ने किया है।  

कहानी


कहानी एक एनआरआई के कत्ल के साथ शुरू होती है जो पंजाब में अपनी शादी करवाने के लिए आया है और विवाह से ठीक पहले उसका कत्ल हो जाता  है। सीरीज़ का थ्रिल वाकई एक लेवल ऊपर का है जहां दो पुलिस वाले (सुविंदर विक्की और बरुन सोबती) अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जूझते हुए इस मर्डर मिस्ट्री को सॉल्व करने में जुटे हैं। कत्ल आखिर किसने और क्यों किया क्या वो इसका पता लगा पाएंगे। तफ्तीश के दौरान कौन कौन सी समस्याएं सामने आने वाली हैं, इन सबका पता आपको वेब सीरीज देखने पर चलेगा जो नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम कर रही है।  

एक्टिंग

सुविंदर विक्की और बरुन सोबती ने पुलिसवाले के रोल में दमदार एक्टिंग की है। पंजाब पुलिस की वर्दी में सुविंदर विक्की इतने जचे हैं कि सच में ही पंजाब की पुलिस लगते हैं। दोनों ने ही हर भाव को बड़े शानदार ढग़ से व्यक्त किया है। बरून सोबती इससे पहले हलाहल में पुलिसवाले का रोल निभा चुके हैं और असुर में भी अपने शनदार अभिनय से दर्शकों के दिलों में जगह बना चुके हैं। सुविंदर विक्की ने अपनी दमदार अवाज में डायलाग डिलीवरी भी शानदार की है। बाकी कलाकारों ने भी सपोर्टिंग रोल में अपना सौ फीसदी दिया है।  

निर्देशन

इस जॉनर की वेब सीरीज को दर्शकों के लिए एक शानदार ट्रीट बनाने में रंदीप झा ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। रंदीप झा के मंझे हुए निर्देशक हैं जो इससे पहले हलाहल जैसी कई सफल फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। इस वेब सीरीज की पटकथा उन्होंने ऐसे बयां की है जैसे सब कुछ दर्शकों के सामने ही घटित हो रहा हो। हर कलाकार से उन्होंने बेहतरीन काम लिया है। निर्देशक के दिमाग में अगर पटकथा बिलकुल स्पष्ट हो तो वो कहीं भी उबाऊपन नहीं आने देता, जो इस सीरीज़ की भी खासियत है। संक्षेप में कहा जा सकता है कि दर्शक सीट से बंधा रहकर यह वेब सीरीज देखेंगे और अंत जानने की जिज्ञासा उसे पूरी सीरीज देखने पर मजबूर कर देगी ।

Jyotsna Rawat

Advertising