Khushalii Kumar ने अपकमिंग फिल्म ''घुड़चढ़ी'' के लिए जाहिर किया उत्साह और खुशी

punjabkesari.in Thursday, Jul 25, 2024 - 06:14 PM (IST)

नई दिल्ली। डेढ़ बीघा जमीन में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद अब खुशाली कुमार अपनी आगामी फिल्म घुड़चढ़ी के लिए तैयार हैं जिसका प्रीमियर 9 अगस्त को जियो सिनेमा पर होगा। अपने फिल्म चयन के लिए मशहूर खुशाली लगातार ऐसी फिल्में देती हैं जो दर्शकों को पसंद आती हैं।

 

खुशाली ने जाहिर की खुशी
दिल्ली और जयपुर जैसे विभिन्न स्थानों पर शूट की गई फिल्म घुड़चढ़ी में खुशाली के अलावा संजय दत्त, रवीना टंडन और पार्थ समथान जैसे कलाकार भी शामिल हैं। खुशाली ने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा, 'ऐसी उल्लेखनीय प्रतिभाओं के साथ काम करना मेरे लिए एक अविश्वसनीय यात्रा रही है। सेट पर संजय सर की उपस्थिति प्रेरणादायक थी और रवीना मैम का एनर्जी और अपनी कला के प्रति समर्पण कमाल था। पार्थ की अपनी प्रतिबद्धता के प्रति प्रतिबद्धता थी। मैं दर्शकों के साथ इस मिलकर बनाए गए जादू को साझा करने के लिए उत्सुक हूं।


निधि दत्ता और बिनॉय के. गांधी द्वारा निर्मित, घुड़चड़ी मनोरंजन, रोमांस और नाटक के एक मनोरम मिश्रण  है जो परिवारों के लिए एक मनोरंजक फैमिली पैकेज है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News