‘केसरी चैप्टर 2’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, देखें जलियांवाला बाग की अनकही कहानी
punjabkesari.in Thursday, Apr 03, 2025 - 03:41 PM (IST)

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार, आर. माधवन और अनन्या पांडे की आगामी फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग’ का ट्रेलर 3 अप्रैल 2025 को जारी किया गया है। यह फिल्म 1919 में अमृतसर के जलियांवाला बाग हत्याकांड और उसके बाद के कानूनी संघर्ष पर आधारित है। ‘केसरी चैप्टर 2’ 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
फिल्म की कहानी
अक्षय कुमार फिल्म में सी. शंकरन नायर की भूमिका निभा रहे हैं, जो एक प्रतिष्ठित वकील और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष थे। उन्होंने जलियांवाला बाग नरसंहार के बाद ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ी थी। आर. माधवन फिल्म में ब्रिटिश साम्राज्य के वकील की भूमिका में हैं, जो कोर्टरूम में अक्षय कुमार के चरित्र के खिलाफ खड़े होते हैं। अनन्या पांडे भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगी।
ट्रेलर की झलक
ट्रेलर में जलियांवाला बाग हत्याकांड की भयावहता और उसके बाद के कानूनी संघर्ष को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया है। अक्षय कुमार और आर. माधवन के बीच कोर्टरूम में तीखी बहसें देखने को मिलती हैं, जो फिल्म की गहराई और गंभीरता को दर्शाती हैं।