करिश्मा कपूर का यादों भरा तोहफ़ा बना Netflix के Dining With The Kapoors का सबसे भावुक पल
punjabkesari.in Tuesday, Nov 25, 2025 - 06:24 PM (IST)
नई दिल्ली। कपूर परिवार को हमेशा एक सूत्र में पिरोकर रखने वाली दो चीज़ें हैं सिनेमा और खाना। इन्हीं दो रिश्तों ने Netflix के नए स्पेशल Dining With The Kapoors में एक ऐसा पल दिया, जो पूरे शो की भावनाओं का केंद्र बन गया। स्पेशल की शूटिंग से ठीक एक हफ़्ता पहले, अर्मान जैन जो इस शो के प्रोड्यूसर और राज कपूर के पोते हैं को उनकी कज़िन करिश्मा कपूर का फ़ोन आया। करिश्मा ने कहा कि उनके पास परिवार के लिए कुछ बेहद खास है। जब उन्होंने वह चीज़ दिखाई, तो हर कोई कुछ पल के लिए ठहर गया राज कपूर द्वारा करिश्मा को उपहार में दी गई एक पुरानी, हाथ से बनाई गई कुकबुक।
कुकबुक के पहले पन्ने पर राज कपूर ने अपनी पोती Lolo के लिए एक प्यारा और दिल छू लेने वाला संदेश लिखा था
'To Lolo, My darling, a woman’s way to a man’s heart is through his stomach. I want you to try all these recipes on your grandfather before you meet HIM'
इस संदेश को पढ़ते हुए करिश्मा मुस्कुराईं और बोलीं 'ये सब वही चीज़ें हैं जो दादाजी को पसंद थीं।' अर्मान ने जैसे ही इस कुकबुक के पन्ने पलटे, उन्हें तुरंत अंदाज़ा हो गया कि फैमिली लंच का मेन्यू कैसा होगा 'फ्राइड पीनट्स, चीज़ बॉल्स मुझे लगता है उस दिन बहुत सारा तला हुआ खाना होने वाला है, उन्होंने हँसते हुए कहा।
लेकिन करिश्मा का सरप्राइज़ यहीं खत्म नहीं हुआ। कुकबुक के साथ उन्होंने एक और अनमोल चीज़ साझा की अपनी बचपन की एक दिल छू लेने वाली तस्वीर, जिसमें छोटी करिश्मा अपने दादाजी राज कपूर की गोद में बैठी थीं।तस्वीर दिखाते हुए करिश्मा ने मज़ाक में कहा 'मेरे पेट को देखो, मैं उस समय से ही फ़ूडी थी!'
यह पल देखकर अर्मान भी भावुक हो उठे। उन्होंने कहा 'तुम तब से पूरी कपूर थीं। दादा तुम्हें बहुत प्यार करते थे आप सबको बहुत प्यार करते थे। काश मैं उनसे मिल पाता। यही छोटा-सा पल एक दादाजी की दी हुई कुकबुक, एक पोती की प्यारी याद, और एक परिवार का भावनाओं से भरा मिलन पूरे स्पेशल की आत्मा बन गया। और इसी कहानी ने Dining With The Kapoors को सिर्फ़ एक शो नहीं, बल्कि यादों, स्वाद और रिश्तों का उत्सव बना दिया। Dining With The Kapoors, 21 नवंबर से Netflix पर स्ट्रीमिंग।
