कार्तिक आर्यन को करण जौहर ने दिया ‘मार्केटिंग जीनियस’ का टैग

punjabkesari.in Thursday, Oct 30, 2025 - 10:27 AM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में फिल्ममेकर करण जौहर ने अभिनेता कार्तिक आर्यन की न सिर्फ जमकर तारीफ़ की, बल्कि उन्हें “मार्केटिंग जीनियस” भी बताया। करण ने कहा, “कार्तिक आर्यन एक मार्केटिंग जीनियस हैं। उनके पास बेहतरीन मार्केटिंग माइंड है। उन्होंने अपने ब्रांड को बेहद समझदारी के साथ शानदार तरीके से और अच्छी रणनीति के साथ बनाया है।”

गौरतलब है कि छोटे-छोटे कदम बढ़ाते हुए सालों में कार्तिक आर्यन ने न सिर्फ बॉलीवुड में अपनी जगह बना ली है, बल्कि दर्शकों से जुड़ने की कला में महारत भी हासिल कर ली है। यही वजह है कि आज वे इंडस्ट्री के सबसे लोकप्रिय युवा सितारों में से एक बन चुके हैं। अपनी पहली फिल्म 'प्यार का पंचनामा' के अपने वायरल मोनोलॉग्स से लेकर 'भूल भुलैया 3' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लीड रोल्स और चंदू चैंपियन में अपनी बहुमुखी प्रतिभा का परिचय दे चुके कार्तिक ने अपना एक ऐसा ब्रांड बनाया है जो रिलेटेबिलिटी, चार्म और टाइमिंग पर टिका है।

गौरतलब है कि कार्तिक की सफलता पूरी तरह ऑर्गेनिक रही है, जो दर्शकों से उनके सच्चे जुड़ाव से प्रेरित है। चाहे उनकी सोशल मीडिया पर सक्रिय मौजूदगी हो, फिल्म प्रमोशन में ह्यूमर और इमोशन का मेल हो या फिर ग्रासरूट स्तर पर फैंस के साथ उनका जुड़ाव हो, उनकी हर चाल बेहद सहज और प्रभावशाली लगती है।

वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन जल्द ही समीर विदवांस द्वारा निर्देशित फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' में अनन्या पांडे के साथ नजर आएंगे, जो 31 दिसंबर को रिलीज़ होने वाली है। इसके अलावा, वे धर्मा प्रोडक्शन्स के साथ फिर से 'नागज़िला' नामक क्रिएचर-कॉमेडी फिल्म और अनुराग बासु की बहुप्रतीक्षित म्यूज़िकल लव स्टोरी में भी दिखाई देंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat