कंतारा: चैप्टर 1 में दिखेगी भारतीय एक्शन की ताकत, स्टंट कोरियोग्राफर अर्जुन राज का बड़ा खुलासा

punjabkesari.in Tuesday, Sep 09, 2025 - 02:52 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। होम्बले फिल्म्स की बहुप्रतीक्षित फिल्म कंतारा: चैप्टर 1 इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक मानी जा रही है। अब फिल्म के एक्शन-स्टंट कोरियोग्राफर अर्जुन राज ने इसके एक्शन सीक्वेंसेज़ पर खुलकर बात की है। उन्होंने बताया कि फिल्म में भारतीय सिनेमा के अब तक के कुछ सबसे भव्य और महंगे स्टंट फिल्माए गए हैं, जो दर्शकों को एक नए स्तर का सिनेमाई अनुभव देंगे।

अर्जुन राज का अनुभव और ऋषभ शेट्टी की तारीफ
अर्जुन राज ने बताया कि शुरुआत में वे सिर्फ एक सीक्वेंस कोरियोग्राफ करने वाले थे, लेकिन बाद में उन्हें चार बड़े सीक्वेंसेज़ की जिम्मेदारी मिली। उन्होंने कहा कि फिल्म की पौराणिक लड़ाइयों को असली रूप देने के लिए बेहद रिसर्च और तैयारी करनी पड़ी। खासकर रथ वाले सीक्वेंस को उन्होंने अपने करियर का सबसे खतरनाक स्टंट बताया। वहीं, उन्होंने अभिनेता ऋषभ शेट्टी की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने बिना बॉडी डबल, खुद सभी स्टंट किए और तलवारबाज़ी, घुड़सवारी व कलारिपयट्टू की ट्रेनिंग ली।

फिल्म का पैमाना और प्रोडक्शन
फिल्म के निर्माण में बड़े पैमाने पर खर्च और समय लगाया गया है। अर्जुन राज ने खुलासा किया कि सिर्फ एक रथ वाले सीक्वेंस पर ही 25 दिन लगे और हर बड़े फाइट सीन पर एक दिन में लगभग एक करोड़ रुपये का खर्च आया। उन्होंने बताया कि इस बार भारतीय सिनेमा में पहली बार हॉलीवुड स्टाइल रिगिंग तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जिसे लोककथाओं पर आधारित फिल्म में ढालना चुनौतीपूर्ण लेकिन यादगार रहा।

विशाल वॉर सीक्वेंस
मेकर्स ने इस फिल्म के लिए 500 पेशेवर फाइटर्स और करीब 3,000 लोगों के साथ एक विशाल वॉर सीक्वेंस तैयार किया है। इसे 25 एकड़ में फैले एक पूरे शहर के सेट पर 45 से 50 दिनों तक फिल्माया गया। यह भारतीय सिनेमा के इतिहास का सबसे बड़ा वॉर सीक्वेंस माना जा रहा है।

रिलीज़ और टीम
फिल्म का निर्देशन ऋषभ शेट्टी ने किया है। म्यूज़िक डायरेक्टर बी. अजनीश लोकनाथ, सिनेमैटोग्राफर अरविंद कश्यप और प्रोडक्शन डिज़ाइनर विनेश बंगालन ने फिल्म को शानदार विजुअल ट्रीट देने का काम किया है। कंतारा: चैप्टर 1 2 अक्टूबर 2025 को कन्नड़, हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, बंगाली और अंग्रेजी भाषाओं में विश्वभर में रिलीज होगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News