अनुराग कश्यप की बेटी की शादी में क्यों पहुंची थीं एक्स वाइफ कल्कि? एक्ट्रेस ने किया असल वजह का खुलासा
punjabkesari.in Thursday, May 15, 2025 - 04:44 PM (IST)
नेशनल डेस्क: अभिनेत्री कल्कि कोचलिन किसी न किसी वजह के चलते चर्चा में रहती हैं। इस बार एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आई हैं। कल्कि ने हाल ही में अनुराग कश्यप की बेटी आलिया की शादी में शामिल होने की वजह को लेकर खुलकर बात की है।

कल्कि और अनुराग की शादी से जुड़े रिश्ते
जानकारी के लिए बता दें कि कल्कि ने 2011 में मशहूर फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप से शादी की। दोनों का रिश्ता केवल 2015 तक ही चला और दोनों अलग हो गए। वहीं आलिया कश्यप डायरेक्टर अनुराग की पहली पत्नी आलिया बजाज से हैं। जिस समय कल्कि,अनुराग की जिंदगी में आई उस समय आलिया महज 10 साल की थीं।

शादी में शामिल होने का कारण-
एक यूट्यूब चैनल को दिए गए इंटरव्यू में कल्कि ने कहा, "एक्स पार्टनर से अलग होना संभव है, लेकिन उनके जरिए मिले लोगों से संबंध तोड़ना आसान नहीं होता। आप अचानक 300-400 लोगों से नाता नहीं तोड़ सकते जिनसे आप इतने सालों में जुड़े हैं।"

ब्रेकअप के बाद भी रिश्तों की गर्माहट बनी रही
अपने ब्रेकअप को लेकर कल्कि ने अनुराग से कुछ समय के लिए दूरी बनाई। कल्कि ने कहा, "ब्रेकअप के बाद भी जो लोग आपके जीवन में आते हैं, वे कभी-कभी आपके दिल के बेहद करीब हो जाते हैं।"
आलिया की शादी पर भी लिखा इमोशनल नोट-
बता दें कि दिसंबर में आलिया और शेन की शादी के बाद कल्कि ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया था। कल्कि ने लिखा कि, "आप सभी को दुनिया के सभी 'इश्क, प्यार और मोहब्बत' की शुभकामनाएं (हजारों बॉलीवुड फिल्मों की थीम की तरह)।" इस पर आलिया ने जवाब दिया – "आपसे बहुत प्यार!!!"
