NTRNeel के अगले शेड्यूल की तैयारी में जुटे जूनियर NTR और प्रशांत नील, सामने आई झलक
punjabkesari.in Thursday, Nov 06, 2025 - 02:32 PM (IST)
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। पहली बार इंडियन एंटरटेनमेंट की तीन बड़ी ताकतें माइथ्री मूवी मेकर्स, प्रशांत नील और जूनियर NTR, एक साथ मिलकर एक शानदार सिनेमैटिक स्पेक्टेकल तैयार कर रहे हैं। फिलहाल इसका टेंटेटिव टाइटल NTRNeel रखा गया है, और यह फिल्म पहले से ही दर्शकों के बीच सबसे ज्यादा चर्चित प्रोजेक्ट्स में शामिल हो चुकी है। मेकर्स लगातार अपडेट्स देकर सबको एक्साइटेड रख रहे थे, और अब उन्होंने मेकअप रूम से जूनियर एनटीआर की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह इस मेगा प्रोजेक्ट के अगले शेड्यूल के लिए तैयार नजर आ रहे हैं।
मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें जूनियर एनटीआर, डायरेक्टर प्रशांत नील और मशहूर हेयरस्टाइलिस्ट आलिम हकीम मेकअप रूम में नज़र आ रहे हैं, जहां वे अगले शूटिंग शेड्यूल की तैयारी कर रहे हैं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है:
बीस्ट मोड फिर से जलने वाला है NTRNEEL का अगला शेड्यूल जल्द शुरू होने वाला है।"
NTRNeel डायरेक्टर प्रशांत नील की अब तक की सबसे बड़ी और महत्वाकांक्षी फिल्म है। KGF चैप्टर 1 & 2 और सलार: पार्ट 1 – सीजफायर जैसी बड़ी हिट फिल्मों के बाद, अब वह लोगों के पसंदीदा अभिनेता Jr. NTR के साथ काम कर रहे हैं।
माइथ्री मूवी मेकर्स और NTR आर्ट्स की यह फिल्म KGF जैसी बड़ी और शानदार फिल्म का अनुभव देने का वादा करती है। इस फिल्म को कल्याण राम नंदमुरी, नवीन येरनेनी, रवि शंकर यालामंचिली और हरि कृष्ण कोसराजु बना रहे हैं। प्रशांत नीळ की कहानी कहने की खास शैली और Jr. NTR की दमदार एक्टिंग के साथ, यह फिल्म एक्शन फिल्मों में नया स्टैंडर्ड बनाने और इंडस्ट्री में एक नया लेवल सेट करने वाली है।
