प्रशांत नील के साथ अपनी अगली फिल्म ''NTRNeel'' की शूटिंग के लिए रवाना हुए जूनियर NTR
punjabkesari.in Sunday, Apr 20, 2025 - 07:05 PM (IST)

नई दिल्ली। दर्शकों के चहेते जूनियर NTR अब प्रशांत नील और माइथ्री मूवी मेकर्स के साथ मिलकर एक बड़ी फिल्म करने जा रहे हैं, जिसका फिलहाल नाम NTRNeel रखा गया है। जूनियर NTR 22 अप्रैल से शूटिंग शुरू करने वाले हैं। इस प्रोजेक्ट को लेकर फैंस का क्रेज़ जबरदस्त है। शूटिंग के लिए रवाना होते हुए जूनियर NTR की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
तस्वीरें शेयर करते हुए एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है, 'द हंट बिगिंस…🔥🔥 मैन ऑफ मासेस @jrntr 22 अप्रैल से शूटिंग के लिए निकल चुके हैं 💥💥 अब मचने वाला है तगड़ा तूफान 🌋
हालांकि मेकर्स ने अभी तक फिल्म की डीटेल्स सीक्रेट रखी हैं, लेकिन माहौल में जबरदस्त हलचल है। प्रशांत नील की दमदार स्टोरीटेलिंग और जूनियर NTR की तगड़ी मौजूदगी इस फिल्म को इंडियन सिनेमा में एक नया बेंचमार्क देने वाली है।
इसके अलावा जूनियर NTR देवारा: पार्ट 1 की धमाकेदार सफलता के बाद एक बार फिर वापसी कर रहे हैं। ये फिल्म 2024 की तीसरी सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली तेलुगु फिल्म बनी थी। इसे जापान में भी रिलीज़ किया गया, जहां दर्शकों से इसे जबरदस्त प्यार मिला है।
इसके साथ ही प्रशांत नील भी सालार: पार्ट 1 – सीज़फायर जैसी मेगा ब्लॉकबस्टर देने के बाद इस फिल्म से वापसी कर रहे हैं। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के साथ-साथ ओटीटी पर भी सुपरहिट रही, और साल भर टॉप 10 ट्रेंडिंग लिस्ट में बनी रही।
प्रतिष्ठित माइथ्री मूवी मेकर्स और NTR आर्ट्स के बैनर तले बन रही ये फिल्म KGF जैसी फिल्मों के स्तर की एक भव्य सिनेमाई पेशकश होने वाली है। इस प्रोजेक्ट को कल्याण राम नंदमुरी, नवीन येरनेनी, रवि शंकर यलमांचिली और हरी कृष्णा कोसराजू मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। प्रशांत नील की दमदार स्टोरीटेलिंग और जूनियर NTR की जबरदस्त स्क्रीन प्रेज़ेंस के साथ ये फिल्म एक्शन सिनेमा की परिभाषा बदलने और इंडस्ट्री में नए बेंचमार्क सेट करने की तैयारी में है।