Review: सुभाष कपूर की वापसी, जॉली एलएलबी 3 में मनोरंजन और मुद्दों का बेहतरीन संगम
punjabkesari.in Friday, Sep 19, 2025 - 12:01 PM (IST)

फिल्म- जॉली एलएलबी 3 (Jolly LLB 3)
स्टारकास्ट- अरशद वारसी (Arshad Warsi), अक्षय कुमार (Akshay Kumar), अमृता राव (Amrita Rao), हुमा कुरैशी (Huma Qureshi), सौरभ शुक्ला (Saurabh Shukla), सीमा बिस्वास (Seema Biswas), और गजराज राव (Gajraj Rao)
डायरेक्टर- सुभाष कपूर (Subhash Kapoor)
रेटिंग- 3.5*
जॉली एलएलबी 3: सिनेमाघरों में धमाकेदार एंट्री कर चुकी है साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म "जॉली एलएलबी 3"! 19 सितंबर को रिलीज़ हुई इस फिल्म में पहली बार दर्शकों को एक नहीं, बल्कि दो-दो जॉली एक-दूसरे के आमने-सामने देखने को मिलेंगे। फिल्म को सुभाष कपूर ने डायरेक्ट किया है जो इससे पहले इस फ्रेंचाइज़ी के दोनों हिस्सों में अपनी दमदार कहानी और निर्देशन से दर्शकों को बांध चुके हैं। इस बार अरशद वारसी (जॉली एलएलबी) और अक्षय कुमार (जॉली एलएलबी 2) दोनों ही अपने पुराने किरदारों में वापसी कर रहे हैं लेकिन इस बार एक-दूसरे के खिलाफ। उनके साथ दिखाई देंगी अमृता राव और हुमा कुरैशी, और कोर्ट की गरिमा को बनाए रखने में साथ देंगे मंझे हुए कलाकार सौरभ शुक्ला, सीमा बिस्वास, और गजराज राव। चलिए जानें कैसी है फिल्म...
कहानी
फिल्म जॉली एलएलबी 3 की कहानी इस बार किसानों की समस्या पर आधारित है। राजस्थान में एक किसान आत्महत्या कर लेता है, क्योंकि बिल्डर्स उसकी जमीन हड़पने की कोशिश करते हैं और किसानों को उनका हक़ नहीं मिलता। मामला अदालत तक पहुँचता है और इस केस को लड़ने के लिए दोनों जॉली अरशद वारसी और अक्षय कुमार आमने-सामने आ जाते हैं। एक ही अदालत में, एक ही केस पर लड़ते हुए दोनों के बीच तर्क-वितर्क और कॉमिक टकराव देखने को मिलता है। सवाल ये है कि किसानों को न्याय कौन दिलाएगा और जब दो जॉली भिड़ेंगे तो असली विजेता कौन होगा इसका जवाब दर्शकों को थिएटर में मिलेगा।
एक्टिंग
फिल्म जॉली एलएलबी 3 में सभी कलाकारों ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से कहानी में जान डाल दी है। अक्षय कुमार ने अपने किरदार में गहराई और दमदार प्रेज़ेंस के साथ जबरदस्त परफॉर्मेंस दी है, वहीं अरशद वारसी ने अपनी नैचुरल एक्टिंग और कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया। अमृता राव और हुमा कुरैशी ने भी अपने किरदारों को संजीदगी से निभाते हुए कहानी को संतुलित और भावनात्मक स्पर्श दिया है। सौरभ शुक्ला एक बार फिर जज के रोल में छा गए हैं, उनकी हाजिरजवाबी और अंदाज़ फिल्म की जान है। सीमा बिस्वास ने अपने गहरे और प्रभावशाली अभिनय से हर सीन में वजन डाला, जबकि गजराज राव अपनी सहजता और दमदार स्क्रीन प्रेज़ेंस से खास छाप छोड़ते हैं। सभी कलाकारों ने यह साबित कर दिया कि जब अभिनय की बात हो, तो ये सभी दिग्गज किसी से कम नहीं।
डायरेक्शन
फिल्म जॉली एलएलबी 3 का निर्देशन सुभाष कपूर ने किया है जो इससे पहले इस फ्रेंचाइज़ी की दोनों सफल फिल्मों का भी निर्देशन कर चुके हैं। इस बार भी उन्होंने कहानी को बेहद संतुलित तरीके से पेश किया है जहां मनोरंजन, कोर्टरूम ड्रामा और सामाजिक संदेश का शानदार मेल देखने को मिलता है। फॉक्स स्टार स्टूडियोज के बैनर तले बनी यह फिल्म दर्शकों को हंसाने के साथ-साथ सोचने पर भी मजबूर करती है। सुभाष कपूर का निर्देशन काफी प्रभावशाली है उन्होंने न सिर्फ कलाकारों से उम्दा परफॉर्मेंस निकलवाई, बल्कि कहानी की पकड़ और ट्रीटमेंट को भी बेहतरीन बनाए रखा है।