जॉली एलएलबी 3 से पहले याद करो वो 5 धमाके जिनसे कोर्टरूम बना था कॉमेडी का मैदान

punjabkesari.in Saturday, Aug 23, 2025 - 04:51 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। जॉली एलएलबी 3 बस आने ही वाली है, तो भला पुराने दोनों पार्ट्स को याद ना करें? ये फिल्में सिर्फ़ कोर्टरूम ड्रामा नहीं थीं इनमें ह्यूमर, सटायर और कड़वी सच्चाइयों का ऐसा मिक्स था जो भूला ही नहीं जा सकता। चलिए याद करते हैं वो 5 चीज़ें जो आज भी स्टैंडआउट हैं:

सटायर + ह्यूमर का तड़का 
फ्रैंचाइज़ी की सबसे बड़ी ताकत रही है इसका डायलॉगबाज़ी गेम। शार्प पंचलाइन, तगड़े कमेंट्स और कोर्टरूम के ठहाके  इन सबने साबित किया कि कॉमेडी भी बहुत स्मार्ट स्टोरीटेलिंग कर सकती है।

नाइंसाफी से जंग – हर हाल में 
चाहे पार्ट 1 में अरशद वारसी का जॉली बमन ईरानी जैसे धुरंधर वकील से भिड़ना हो, या पार्ट 2 में अक्षय कुमार का जॉली पर्सनल लॉस के बाद उठ खड़ा होना — दोनों ने हमें वो अंडरडॉग स्टोरी दी जिसपर तालियाँ खुद-ब-खुद बज जाती हैं।

अफरा-तफरी में कांस्टेंट – जज त्रिपाठी उर्फ़ सौरभ शुक्ला 
सौरभ शुक्ला का डेडपैन ह्यूमर और टाइमिंग दोनों फिल्मों की जान रहे। वो सिर्फ अफरा-तफरी संभालते ही नहीं, बल्कि ऐसे-ऐसे सीन दिए जो आज भी आइकॉनिक कहलाते हैं।

कोर्टरूम के आइकॉनिक सीन 
गर्मागर्म बहसें जो अचानक कॉमेडी में बदल जाती थीं, या फिर केस के बीच में आने वाले सरप्राइज़ ट्विस्ट — जॉली एलएलबी ने हमें कुछ ऐसे कोर्टरूम मोमेंट्स दिए हैं जो टाइमलेस हैं। अब पार्ट 3 तो इसमें चार चाँद लगाने ही वाला है — क्योंकि इस बार कोर्ट में दो-दो जॉली हाज़िर होंगे!

दो जॉली का महाभारत 
पहली बार अरशद वारसी का जॉली त्यागी और अक्षय कुमार का जॉली मिश्रा एक ही कोर्टरूम में आमने-सामने होंगे। दो नुकीले दिमाग, दो अलग-अलग स्टाइल — ये भिड़ंत देखना हर किसी का ड्रीम रहा है! लिखी और डायरेक्ट की है ये धमाकेदार फिल्म सुभाष कपूर ने। 19 सितंबर को रिलीज़ हो रही है जॉली एलएलबी 3 मतलब कोर्टरूम में इस बार सबसे बड़ा ड्रामा गारंटी है!

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News