Jolly LLB 3: अक्षय कुमार Vs अरशद वारसी का लीगल धुआंधार मुकाबला, हंसी और हंगामा पक्का

punjabkesari.in Saturday, Sep 13, 2025 - 01:46 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। हथौड़े ठक-ठक रहे हैं और चर्चा गूंज रही है जॉली एलएलबी 3 का ट्रेलर आ चुका है और फैंस बार-बार रिप्ले मार रहे हैं। इंडिया की सबसे पसंदीदा कोर्टरूम फ्रेंचाइज़ी 19 सितम्बर को सिनेमाघरों में लौट रही है, और इस बार पागलपन दोगुना है। 

जज त्रिपाठी का सब्र
बेचारे जज त्रिपाठी (सौरभ शुक्ला) का सब्र अब धागे से लटक रहा है, क्योंकि दोनों जॉली आमने-सामने आ चुके हैं और बहस ये भी कि असली जॉली कौन है! उनकी कटाक्ष भरी बातें पहले ही सबसे जोरदार हंसी दे रही हैं।

गजराज राव का रहस्यमयी रोल
ट्रेलर में गजराज राव का खतरनाक अंदाज़ सबको चौका रहा है। उनकी मुस्कान देखकर ही लगता है कि गड़बड़ होने वाली है। पहली बार फ्रेंचाइज़ी का ह्यूमर एक डरावनी धार से टकरा रहा है, और फैंस कयास लगा रहे हैं कि उनका असली एजेंडा क्या है।

डबल जॉली डबल धमाका
अक्षय कुमार का जॉली मिश्रा और अरशद वारसी का जॉली त्यागी जब एक ही कोर्टरूम में भिड़ते हैं तो चिंगारियां आसमान तक जाती हैं! ट्रेलर में शाब्दिक वार, चुटीले ताने और लीगल भिड़ंत का मस्त झगड़ा देखने को मिल रहा है।

पुरानी यादें + नए ट्विस्ट
ह्यूमा कुरैशी और अमृता राव की झलक पहले वाले पार्ट्स की मीठी यादें दिलाती है, जो इस नए बवाल में थोड़ी भावुकता भी घोल देती हैं।

कॉमेडी ओवरलोड
इस बार दांव ऊंचे हैं, व्यंग्य और धारदार है, और कॉमेडी तो हद से ज़्यादा आउटरेजियस है। लग रहा है कि ये तीसरा पार्ट सिर्फ पुरानी जादूगरी लौटाने नहीं, बल्कि उसे 100x वॉल्यूम पर चलाने आया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News