Jolly LLB 3: दोनों जॉली के बीच होगा घमासान, अक्षय-अरशद मिलकर करेंगे सौरभ शुक्ला की नाक में दम
punjabkesari.in Tuesday, Aug 12, 2025 - 06:16 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड की लोकप्रिय कोर्टरूम कॉमेडी फ्रेंचाइज़ी जॉली एलएलबी का तीसरा भाग, ‘जॉली एलएलबी 3’ एक बार फिर से दर्शकों को गुदगुदाने के लिए तैयार है। इस बार कहानी में ट्विस्ट ये है कि फिल्म में सिर्फ एक नहीं बल्कि दोनों जॉली अक्षय कुमार और अरशद वारसी एक-दूसरे के आमने-सामने नजर आएंगे।
खूब हंसाएगी दोनों जॉली की कैमस्ट्री
इस दिलचस्प मुकाबले में अदालत के भीतर कॉमेडी, ड्रामा और तर्कों की झड़ी देखने को मिलेगी। खास बात यह है कि कोर्ट रूम में इस बार जज सुंदर लाल त्रिपाठी, जिनका किरदार निभा रहे हैं सौरभ शुक्ला एक बार फिर अपनी मज़ेदार और तीखी टिप्पणियों से दर्शकों को हंसाने वाले हैं। सौरभ शुक्ला का यह किरदार पहले दोनों फिल्मों में भी दर्शकों की पसंद बना था, और इस बार उनका रोल और भी दमदार होने की उम्मीद है। फिल्म ही नहीं सोशल मीडिया पर भी दोनों जॉली के बीच मजेदार नोकझोक देखने को मिली। जहां अरशद वारसी टीजर पर कमेंट करते हुए अक्षय कुमार को कहते हैं कि कमीनेपन की हाइट हो गई, तू क्लाइंट चोरी करके इधर तक आ गया। जिसके बाद इस कमेंट पर अक्षय कुमार मजेदार रिएक्शन देते हैं और लिखते हैं कि हाइट की तो बात ही मत कर, तू स्टूल पर खड़ा होकर दलील देगा क्या?
टीजर को मिल रहा जबरदस्त रिस्पॉन्स
फिल्म के टीजर को यूट्यूब, इंस्टाग्राम और एक्स (पूर्व में ट्विटर) जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। फैंस टीजर को देखकर फिल्म को पहले से ही ‘कॉमेडी ब्लॉकबस्टर’करार दे चुके हैं। टीजर में कोर्ट के भीतर की हल्की-फुल्की नोकझोंक, मजेदार डायलॉग्स और दोनों जॉली के बीच की टसल ने लोगों की उत्सुकता और भी बढ़ा दी है। फिल्म 19 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।