जॉन अब्राहम की ‘द डिप्लोमैट’ 7 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में होगी रिलीज!
punjabkesari.in Friday, Jan 17, 2025 - 01:47 PM (IST)
नई दिल्ली। जॉन अब्राहम, जो ‘मद्रास कैफे’, ‘परमाणु’ और ‘बाटला हाउस’ जैसी बेहतरीन भू-राजनीतिक फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, अब अपनी नई फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ के साथ बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी करने वाले हैं। यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है जिसने पूरे देश को झकझोर दिया था। फिल्म 7 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और यह देशभक्ति, ताकत और नाटकीयता से भरपूर होगी।
इस फिल्म में जॉन अब्राहम एक उच्च पदस्थ सरकारी अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं, जो दर्शकों को एक रोमांचक सफर पर लेकर जाएगा। कहानी में गहन ड्रामा और हाई-ऑक्टेन पल आपको सीट से बांधे रखेंगे।
फिल्म का निर्देशन मशहूर शिवम नायर ने किया है और इसे रितेश शाह ने लिखा है। यह फिल्म सिनेमा प्रेमियों को एक ऐसा अनुभव देने का वादा करती है, जिसे वे लंबे समय तक भूल नहीं पाएंगे।
‘द डिप्लोमैट’ को टी-सीरीज़ के भूषण कुमार और कृष्ण कुमार; जॉन अब्राहम की जेए एंटरटेनमेंट; विपुल डी शाह, अश्विन वर्दे, राजेश बहल की वकाऊ फिल्म्स; और फॉर्च्यून पिक्चर्स के समीर दीक्षित, जतिश वर्मा और सीता फिल्म्स के राकेश डांग ने प्रोड्यूस किया है। 7 मार्च 2025 को तैयार हो जाइए एक ऐसी जबरदस्त ड्रामा फिल्म देखने के लिए, जो आपको आखिरी फ्रेम तक बांधे रखेगी।