The Royals Review: शाही ठाठ और इमोशनल ड्रामा है फिल्म द रॉयल्स, यहां पढ़ें रिव्यू

punjabkesari.in Saturday, May 10, 2025 - 10:23 AM (IST)

सीरीज: द रॉयल्स (The Royals)
कलाकार: ईशान खट्टरI (shaan Khatter), भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar), जीनत अमान (Zeenat Aman), साक्षी तंवर (Sakshi Tanwar), डिनो मोरिया (Dino Morea), चंकी पांडे (Chunky Pandey), नोरा फतेही (Nora Fatehi), विहान सामत (Vihaan Samat)
निर्देशक: प्रियंका घोष (Priyanka Ghosh), नुपुर अस्थाना (Nupur Asthana)
प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स
रेटिंग: 2.5*

द रॉयल्स: ओटीटी प्लेटफार्म पर फिल्मों का कंटेट सीमित नहीं रहा है विषयों का दायरा काफी बढ़ चुका है। ऐसा ही एक नया कंटेट लेकर आए हैं प्रियंका घोष और नुपुर अस्थाना सीरीज द रॉयल्स। 'द रॉयल्स' एक मल्टी-स्टारर वेब सीरीज है जिसमें रॉयल लाइफस्टाइल को आज के दौर के स्टार्टअप कल्चर से जोड़ा गया है। यह सीरीज राजस्थान के बैकड्रॉप में बनी है और शाही परिवार की जिम्मेदारियों, परेशानियों और बदलावों को दिखाती है। फिल्म में ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिका में हैं आईए जानते हैं कैसी है 8 एपिसोड की सीरीज द रॉयल्स।

कहानी
कहानी शुरू होती है मोरपुर के महाराज युवनाथ सिंह (मिलिंद सोमन) की अचानक मृत्यु से। इसके बाद उनका बेटा अविराज सिंह (ईशान खट्टर) मोतीबाग महल और मोरपुर की जिम्मेदारी संभालता है। उसे पता चलता है कि पूरा शाही खानदान भारी कर्ज में डूबा है। इसी बीच, मुंबई की बिजनेसवुमन सोफिया शेखर (भूमि पेडनेकर) एक नया स्टार्टअप 'रॉयल BnB' शुरू करना चाहती है, जिसमें आम लोग रॉयल महलों में रहकर शाही अनुभव ले सकें। वो मोती महल पहुंचती हैं और ये आइडिया रॉयल फैमिली को देती हैं। पर ये सिर्फ एक बिजनेस डील नहीं रह जाती हैं अविराज और सोफिया के बीच प्यार और तकरार की कहानी भी इसमें जुड़ जाती है। सीरीज में और कौन कौन से ट्विस्ट आते हैं ये जानने के लिए आपको पूरी सीरीज देखनी होगी।

डायरेक्शन और लेखन
इस सीरीज को डायरेक्ट किया है प्रियंका घोष और नुपुर अस्थाना ने, जिन्होंने शाही माहौल को सुंदर तरीके से पर्दे पर उतारा है। कहानी की स्क्रिप्ट नेहा शर्मा और इति अग्रवाल ने लिखी है लेकिन एक कहानी ही फिल्म या सीरीज की जान होती है पर इस सीरीज की कहानी ही कमजोर है कुछ जगहों पर कहानी थोड़ी धीमी लगती है कई सीन में इमोशन और ड्रामा बोर करते हैं। संक्षेप में कहा जाए तो फिल्म के डायरेक्शन में काफी कमियां हैं और कई जगह कहानी उबाऊ लगने लगती है।

एक्टिंग
ईशान खट्टर ने अविराज सिंह के रोल को बखूबी निभाया है, उनके शाही लुक और एटीट्यूड ने इम्प्रेस किया। भूमि पेडनेकर का किरदार अच्छा है लेकिन उनकी एक्टिंग कुछ जगह ओवर लगी। साक्षी तंवर ने महारानी पद्मजा के रोल में एक अलग और गहरा अंदाज दिखाया है। जीनत अमान ‘मांजी साहिब’ के रूप में शाही ग्रेस लेकर आईं, लेकिन उन्हें बहुत कम स्क्रीन टाइम मिला। डिनो मोरिया, चंकी पांडे और नोरा फतेही का सिर्फ स्पेशल अपीयरेंस है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News