जुनैद खान की बहन इरा खान और उनके पति नुपुर शिखरे ने ''लवयापा'' टाइटल ट्रैक पर किया डांस!

punjabkesari.in Sunday, Jan 05, 2025 - 05:47 PM (IST)

नई दिल्ली। बहुप्रतीक्षित फिल्म 'लवयापा', जिसमें डेब्यू कर रहे जुनैद खान और खुशी कपूर मुख्य भूमिका में हैं, अपने हाल ही में रिलीज़ हुए टाइटल ट्रैक के साथ धूम मचा रही है। महज 24 घंटे के भीतर, यह गाना इंटरनेट पर तहलका मचाते हुए 15 मिलियन व्यूज़ हासिल कर चुका है। गाने की लोकप्रियता ने जुनैद खान की बहन इरा खान और उनके पति नुपुर शिखरे को भी अपने सतरंगी जादू में बांध लिया है।

इरा खान ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह अपने पति नुपुर शिखरे के साथ गाड़ी चलाते हुए 'लवयापा' के टाइटल ट्रैक पर झूमती नजर आ रही हैं। उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा:

"मैं लेन बदल रही थी, इसलिए थोड़ा बिखरी लग रही हूँ, लेकिन हम ये गाना पूरे वीकेंड से सुन रहे हैं!

शायद ये हमारी एनिवर्सरी के लिए सही गाना नहीं है, लेकिन... पफ्फ्फ!"

'लवयापा' आधुनिक रोमांस की दुनिया में सेट एक दिल को छू लेने वाली कहानी है, जिसमें शानदार परफॉर्मेंस, जोशीला संगीत और लाजवाब दृश्य शामिल हैं। प्यार के हर रंग को मनाने वाली यह फिल्म हर उम्र के दर्शकों के दिलों को छूने वाली है। 'लवयापा' 2025 की सबसे रोमांचक फिल्मों में से एक होने वाली है। इस वेलेंटाइन सीजन में 7 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली इस प्रेम यात्रा के लिए तैयार हो जाइए!


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News