कितने करोड़ की दौलत पीछे छोड़ गए दिग्गज अभिनेता सतीश शाह? जानकर उड़ जाएंगे होश

punjabkesari.in Sunday, Oct 26, 2025 - 10:48 AM (IST)

नेशल डेस्क : दिग्गज अभिनेता सतीश शाह का 25 अक्टूबर 2025 को 74 साल की उम्र में निधन हो गया। वे भारतीय फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के मशहूर हास्य कलाकार थे। उन्हें खासकर टीवी शो ‘साराभाई vs साराभाई’ में इंद्रवदन साराभाई के किरदार के लिए याद किया जाता है। सतीश शाह का निधन भारतीय मनोरंजन जगत में एक युग का अंत है, लेकिन उनकी विरासत और योगदान लोगों के दिलों में हमेशा जिंदा रहेगी।

सतीश शाह की कुल संपत्ति 

अनुमान है कि फिल्मों, टीवी और ब्रांड्स के काम की वजह से, उनके निधन तक उनकी कुल संपत्ति लगभग 40 से 45 करोड़ रुपये थी। लेकिन पैसों से उनकी असली विरासत को नहीं मापा जा सकता। सतीश शाह इसलिए खास थे क्योंकि उन्होंने यह दिखाया कि हास्य, जब रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ा हो, तो वह किसी भी गंभीर अभिनय जितना प्रभावशाली हो सकता है।

यह भी पढ़ें - ये दो ब्लड ग्रुप वाले लोगों का दिमाग चलता है सबसे तेज, रिसर्च में हुआ बड़ा खुलासा

सतीश शाह का पारिवारिक जीवन

सतीश शाह की शादी डिज़ाइनर मधु शाह से हुई थी। दोनों ने साथ में लंबा और शांतिपूर्ण जीवन बिताया। यह जोड़ा हमेशा मीडिया से दूर रहता था और अपने काम को ही प्राथमिकता देता था। हालांकि, दोनों का कोई बच्चा नहीं था और दोनो ने अपने परिवार के साथ एक सादगी भरा, निजी जीवन जीया।

करियर और उपलब्धियां

सतीश शाह का करियर पांच दशकों से अधिक लंबा रहा, जिसमें उन्होंने फिल्म, टेलीविजन और ओटीटी सामग्री में काम किया। उन्होंने 250 से अधिक फिल्मों और कई प्रतिष्ठित टीवी शो में अभिनय किया।

  • 1980 के दशक में 'Yeh Jo Hai Zindagi' ने उन्हें एक बहुमुखी हास्य कलाकार के रूप में स्थापित किया।
  • उनकी फिल्मों में ‘जाने भी दो यारों’, ‘मैं हूं ना’, ‘कल हो ना हो’ जैसे यादगार किरदार शामिल हैं।
  • टेलीविजन पर उनका किरदार इंद्रवदन साराभाई हमेशा दर्शकों के दिलों में जिंदा रहेगा।

किडनी की बिमारी से जूझ रहे थे एक्टर

पिछले कुछ महीनों से बीमार चल रहे सतीश शाह का निधन किडनी की गंभीर समस्या के कारण हो गया। अपने स्वास्थ्य के बावजूद, वे हमेशा अपने सहकर्मियों और फैंस से जुड़े रहे और अपनी खास हास्य शैली और शालीन व्यवहार बनाए रखा। फिल्म और टेलीविजन जगत उनके निधन पर शोक व्यक्त कर रहा है। फैंस सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से अपनी भावनाएं साझा कर रहे हैं। उनके किरदार, हास्य और यादगार डायलॉग हमेशा दर्शकों के दिलों में जीवित रहेंगे।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mehak

Related News