फरहान अख्तर की ‘120 बहादुर’ कैसी बनी अब तक की सबसे ग्रैंड वॉर फिल्म? पढ़िए 5 धमाकेदार फैक्ट्स!
punjabkesari.in Friday, Aug 01, 2025 - 03:00 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। फरहान अख्तर बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं मेजर शैतान सिंह भाटी (PVC) के रोल में, फिल्म 120 बहादुर के साथ, जो भारतीय सैन्य इतिहास के सबसे वीर युद्धों में से एक को दिखाती है। इस फिल्म का टीज़र शायद वॉर 2 के साथ अटैच होगा और अगस्त के पहले हफ्ते में आधिकारिक तौर पर रिलीज़ हो सकता है, जिससे उत्साह तेजी से बढ़ रहा है। जैसे-जैसे फिल्म को लेकर बज़ बढ़ रहा है, वैसे-वैसे एक और चीज़ सबका ध्यान खींच रही है और वो है इस फिल्म का बड़ा पैमाना।
मेजर शैतान सिंह भाटी (PVC) की जिंदगी से जुड़ी फिल्म 120 बहादुर 1962 की रेजांग ला की लड़ाई की उस खास बहादुरी की कहानी है, जब 120 भारतीय जवानों ने हजारों दुश्मनों का सामना करते हुए लद्दाख की रक्षा की थी। ये एक ऐसी लड़ाई थी जिसमें हिम्मत और कुर्बानी की हर हद पार कर दी गई। इस सच्ची कहानी को ईमानदारी और भावनाओं के साथ दिखाने के लिए मेकर्स ने ऐसा सेट तैयार किया है जो जितना मेहनत भरा था, उतना ही बड़ा और खास भी। ये फिल्म सिर्फ एक वॉर स्टोरी नहीं, बल्कि हमारे सिपाहियों की बहादुरी को सलाम है। यहाँ जानिए इस फिल्म को बनाने में कौन-सी 5 जबरदस्त बातें हैं जो हर किसी को हैरान कर सकती हैं।
1) 10,000 फीट की ऊंचाई पर -10°C में हुई शूटिंग
फिल्म की टीम ने लद्दाख की कड़ाके की ठंड और ऊंचाई वाली जगहों में शूटिंग की, जहां तापमान -10°C तक गिर गया था। कम ऑक्सीजन और मुश्किल हालातों के बावजूद, युद्ध के सीन को असली जैसा दिखाने के लिए पूरी मेहनत की गई।
2) ऑस्कर जीतने वाली फिल्म ‘ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट’ की एक्शन टीम को लिया साथ
120 बहादुर की एक्शन टीम वही है जिसने ऑस्कर जीतने वाली फिल्म ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट पर भी काम किया था। शूटिंग के दौरान सेट पर एक साथ 600 से ज्यादा लोग मौजूद थे, जो बड़े और धमाकेदार सीन को संभाल रहे थे।
3) लद्दाख, राजस्थान और मुंबई में हुई शूटिंग
कहानी को सच्चे तरीके से दिखाने के लिए फिल्म की शूटिंग लद्दाख, राजस्थान और मुंबई में की गई। इन जगहों ने मिशन की मुश्किल हालात, भावनाएं और अलग-अलग माहौल को अच्छी तरह दिखाया है।
4) स्नो बिजनेस टीम से मिलाया हाथ
फिल्म में बर्फ से ढके इलाकों में जंग के सीन दिखाने के लिए मेकर्स ने ब्रिटेन की मशहूर कंपनी स्नो बिजनेस के साथ काम किया। यह वही टीम है जो ग्लैडिएटर जैसी बड़ी फिल्मों पर भी काम कर चुकी है।
5) चीन की सेना ने खुद किया सीज़फायर का ऐलान
कम ही लोग जानते हैं कि जब 120 भारतीय जवानों ने मोर्चा नहीं छोड़ा और 1,300 से ज़्यादा दुश्मन सैनिकों को मार गिराया, तब चीन की सेना ने खुद ही युद्ध रोकने (सीजफायर) का ऐलान कर दिया। यही उस हिम्मत की कहानी है, जिसे 120 बहादुर फिल्म में दिखाया गया है।
इस फिल्म का निर्देशन रज़नीश ‘राज़ी’ घई ने किया है और इसे रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर (एक्सेल एंटरटेनमेंट) और अमित चंद्रा (ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज़) ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। 120 बहादुर 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।