हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस का नया गाना बंदा तेरे लिए हुआ रिलीज
punjabkesari.in Wednesday, Dec 24, 2025 - 06:19 PM (IST)
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आमिर खान प्रोडक्शंस की आने वाली फिल्म हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस, जिसमें वीर दास लीड रोल में हैं, अपनी रिलीज़ के लिए तैयार है। इसी बीच मेकर्स ने फिल्म का नया गाना “बंदा तेरे लिए” रिलीज़ कर दिया है। यह गाना पर्दे पर रोमांस को दिखाने के पुराने बॉलीवुड अंदाज़ से हटकर, एक मज़ेदार और मॉडर्न स्टाइल पेश करता है। जिस तरह दिल्ली बेली का गाना “भाग डीके बोस” लोगों के बीच सुपरहिट हुआ था, उसी तरह “बंदा तेरे लिए” भी चार्टबस्टर बनने की पूरी तैयारी में है।
अब तक हिंदी फिल्मों में ज़्यादातर गानों में महिलाओं को हीरो को रिझाते हुए दिखाया जाता था, लेकिन “बंदा तेरे लिए” इस ट्रेंड को बदलता है। पहली बार मेनस्ट्रीम बॉलीवुड में हीरो पूरी शिद्दत से अपनी प्रेमिका के लिए गाना गाता और डांस करता नजर आता है, जबकि हीरोइन बैठकर उसका परफॉर्मेंस एन्जॉय करती है।
इस गाने में वीर दास और मिथिला पालकर नजर आ रहे हैं। दोनों अपनी-अपनी खास सादगी और आकर्षण के साथ इस रोमांटिक माहौल को और भी खूबसूरत बना देते हैं। उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री गाने को हल्का-फुल्का और बेहद एंटरटेनिंग बनाती है।
“बंदा तेरे लिए” एकदम फुल एनर्जी बेंगर है। इसे ऐश किंग और अजय जयनाथी ने गाया है। गाना कैची है और इसकी म्यूज़िक बीट्स इसके मस्ती भरे मूड को पूरी तरह सपोर्ट करती हैं। अजय जयनाथी और पार्थ पारेख का संगीत मॉडर्न बीट्स और देसी फील का शानदार मेल है, जो इसे बार-बार सुनने लायक बनाता है।
आमिर खान प्रोडक्शंस हमेशा से अलग और हटकर कहानियां दिखाने के लिए जाना जाता है। लगान, तारे ज़मीन पर, दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार जैसी यादगार फिल्मों के बाद, यह एक और यूनिक सिनेमा पेश करने की कोशिश है। खास बात यह है कि इस फिल्म में मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन वीर दास के साथ दोबारा सहयोग किया गया है, जिन्होंने पहले दिल्ली बेली में भी काम किया था। हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस, आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी है, जिसे वीर दास ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म 16 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
