मेंहदी की रस्म के दौरान बेहद खुश नज़र आई हंसिका मोटवानी, लाल रंग के एथनिक आउटफिट में लगी खूबसूरत
punjabkesari.in Friday, Dec 02, 2022 - 11:49 AM (IST)

मुंबई। अभिनेत्री हंसिका मोटवानी, जो जल्द ही मंगेतर- बिजनेसमैन सोहेल कथूरिया के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं, शादी का जश्न जयपुर में शुरू भी हो गया है। दुल्हन की मेहंदी रस्म की कई तस्वीरें और वीडियो शुक्रवार को ऑनलाइन शेयर की गई है। इस मौके के लिए हंसिका ने लाल और पीले रंग का एथनिक आउटफिट पहना था, जबकि सोहेल ने पीच और क्रीम एथनिक लुक चुना था।
शुक्रवार को एक फैन अकाउंट द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा की गई एक क्लिप में, हंसिका को पैर में मेहंदी लगाते हुए देखा गया। हंसिका सोफे पर सोहेल के बगल में बैठी थीं। हंसिका बीते गुरुवार को अपने परिवार के साथ मुंबई से निकली और उन्हें एयरपोर्ट पर देखा गया। एक क्लिप में, हंसिका को अपनी मां और एक अन्य व्यक्ति के साथ पोज देते हुए देखा गया था। पैपराजी ने एयरपोर्ट पर उन्हें शादी की बधाई दी, तो हंसिका ने 'थैंक्यू' कहा।
हंसिका और सोहेल रविवार शाम को शादी के बंधन में बंधेंगे। शादी जयपुर के मुंडोता किले में परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में होने की उम्मीद है।