Review: CA बनने की जद्दोजहद और जज़्बे की सच्ची तस्वीर पेश करता है ''हाफ CA'' सीजन 2
punjabkesari.in Wednesday, Aug 27, 2025 - 01:15 PM (IST)

वेब सीरीज- हाफ सीए सीजन 2 (Half CA Season 2)
स्टारकास्ट- अहसास चन्ना (Ahsaas Channa), ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी (Gyanendra Tripathi), रोहन जोशी (Rohan Joshi), प्रीत कमानी (Prit Kamani) और अनमोल कजानी (Anmol Kajani)
प्लैटफॉर्म- अमेजन एमएक्स प्लेयर
डायरेक्शन- प्रतीश मेहता (Pratish Mehta)
रेटिंग- 3.5*
हाफ सीए सीजन 2- देश में कई ऐसे बच्चे हैं जिनका सपना होता है कि वे एक दिन चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) बनें और इस मंज़िल को पाने के लिए वे कठिन और चुनौतीपूर्ण सफर पर निकल पड़ते हैं। वे दिन-रात मेहनत करते हैं कई बार असफलताओं का सामना करते हैं लेकिन फिर भी हार नहीं मानते। इसी संघर्ष और उम्मीद की कहानी को वेब सीरीज़ हाफ CA के सीज़न 2 में बेहद खूबसूरती से दिखाया गया है। इस सीरीज में अहसास चन्ना, ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी, रोहन जोशी, प्रीत कमानी और अनमोल कजानी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आते हैं। सीरीज को प्रतीश मेहता ने डायरेक्ट किया है।
कहानी
कहानी की शुरुआत होती है सीए के पहले टेस्ट के रिजल्ट से जहां आरची बेहद घबराई हुई होती है। उसका दोस्त पार्थ भी काफी तनाव में होता है। हालांकि दोनों अपना पहला पड़ाव पार कर लेते हैं लेकिन अब असली चुनौती सामने आती है आर्टिकलशिप की जो किसी भी सीए एस्पिरेंट के लिए सबसे अहम पड़ाव होता है। अपने सपने को हकीकत में बदलने के लिए आरची और पार्थ दिन-रात मेहनत करते हैं ताकि उन्हें किसी अच्छी फर्म में आर्टिकलशिप मिल जाए। कहानी का एक और अहम किरदार है नीरज, जो पिछले सात सालों से सीए बनने की कोशिश कर रहा है लेकिन हर बार किसी न किसी वजह से पीछे रह जाता है। वहीं, आरची के जीवन में दो अच्छे दोस्त हैं विशाल और तेजस। तेजस न केवल उसका दोस्त है, बल्कि उसका प्यार भी है।
हाफ सीए की यह कहानी दिखाती है कि कैसे एक सीए एस्पिरेंट तमाम मुश्किलों, असफलताओं और भावनात्मक उतार-चढ़ाव के बावजूद अपने सपने को पाने के लिए पूरी मेहनत और हौसले के साथ आगे बढ़ता है। यह सिर्फ एक करियर की नहीं, बल्कि सपनों, संघर्ष और उम्मीद की कहानी है।
एक्टिंग
वेब सीरीज़ हाफ सीए सीज़न 2 में अहसास चन्ना, ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी, रोहन जोशी, प्रीत कमानी और अनमोल कजानी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आते हैं। अहसास चन्ना ने सीए एस्पिरेंट आरची के किरदार को बड़ी ही सहजता और सजीवता के साथ निभाया है। उन्होंने एक महत्वाकांक्षी, संघर्षरत छात्रा की भावनाओं और परेशानियों को बखूबी पर्दे पर उतारा है। ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी ने नीरज के किरदार को पूरी गंभीरता के साथ निभाया एक ऐसा एस्पिरेंट जो पिछले कई वर्षों से सीए बनने की कोशिश कर रहा है, बार-बार असफल होता है लेकिन फिर भी हार नहीं मानता। उनकी अदायगी किरदार में गहराई और सच्चाई लाती है। रोहन जोशी और प्रीत कमानी ने भी अपने-अपने पात्रों को विश्वसनीयता के साथ निभाया है, जबकि अनमोल कजानी ने भी अपने रोल के साथ पूरी तरह न्याय किया है।
डायरेक्शन
हाफ सीए सीज़न 2 का निर्देशन प्रतीश मेहता ने किया है। पहले सीज़न की तरह इस बार भी उन्होंने कहानी को संवेदनशीलता और सच्चाई के साथ पेश किया है। प्रतीश ने न केवल एक सीए एस्पिरेंट के शैक्षणिक संघर्ष को दिखाया, बल्कि उसकी मानसिक और भावनात्मक चुनौतियों को भी बड़ी खूबसूरती से पर्दे पर उतारा है। उन्होंने उन पहलुओं को उजागर किया है जो आमतौर पर नजरअंदाज कर दिए जाते हैं जैसे असफलता का डर, आत्म-संशय, और निरंतर संघर्ष के बीच उम्मीद बनाए रखना। निर्देशन सधा हुआ है और दर्शकों को कहानी से जोड़कर रखता है।