गुनाह सीजन 2: सुरभि ज्योति ने बताया सबसे चुनौतीपूर्ण हिस्सा, कहा- ‘अगर यकीन नहीं होगा...''

punjabkesari.in Wednesday, Jan 15, 2025 - 04:55 PM (IST)

नई दिल्ली। डिज़्नी+ हॉटस्टार की बहुप्रतीक्षित सीरीज़ ‘गुनाह’ का दूसरा सीज़न अब स्ट्रीम हो रहा है। बदले, धोखे और प्यार की gripping कहानी के साथ यह सीज़न दर्शकों के बीच पहले सीज़न की तरह ही धूम मचा रहा है। इस बार कहानी में ट्विस्ट, गहराई और भावनात्मक ड्रामा को और भी ज्यादा बढ़ा दिया गया है, जो दर्शकों को अंत तक बांधे रखने का वादा करता है। इस सीज़न में शानदार कलाकारों की टोली है, जिसमें अभिमन्यु (गश्मीर महाजनी), तारा (सुरभि ज्योति), जे.के. (दर्शन पांड्या), और माइकल (शशांक केतकर) जैसे पात्र शामिल हैं। ‘गुनाह सीजन 2’ इमोशंस और दमदार कहानी का ऐसा सफर है जिसे मिस करना मुश्किल होगा।

तारा जैसी जटिल और संघर्षपूर्ण किरदार निभाना आसान नहीं होता। एक अभिनेता के लिए यह सुनिश्चित करना बेहद चुनौतीपूर्ण होता है कि वह अपने अभिनय से दर्शकों को अपने किरदार की सच्चाई का यकीन दिला सके। हाल ही में, अभिनेत्री सुरभि ज्योति ने ‘गुनाह सीजन 2’ की शूटिंग के दौरान आई चुनौतियों के बारे में बात की।

इस पर विस्तार से बताते हुए सुरभि ज्योति ने कहा, “किसी कहानी का सबसे चुनौतीपूर्ण हिस्सा यह सुनिश्चित करना है कि आप खुद यह यकीन कर सकें कि किरदार के कार्य सही हैं। अगर आपके पास यह यकीन नहीं है, तो दर्शक स्क्रीन पर उन कार्यों और भावनाओं पर सवाल उठाएंगे। अभिनय में अक्सर अपने निजी विश्वासों और किरदार की मानसिकता के बीच संतुलन बनाना होता है। लेकिन यह जरूरी है कि आप समझें कि किरदार क्यों महसूस करता है कि उसके कार्य सही हैं। इमोशनल सीन काफी थकाने वाले हो सकते हैं, और सुरभि के तौर पर मैं हमेशा अपने किरदार के कार्यों से सहमत नहीं हो सकती। लेकिन यही अभिनय की खूबसूरती है—कई ज़िंदगियां जीना और उन्हें पूरी तरह अनुभव करना।” ~ डिज़्नी+ हॉटस्टार पर देखें ‘गुनाह सीजन 2’, जहां ट्विस्ट, ड्रामा और शानदार केमिस्ट्री का भरपूर डोज़ आपका इंतजार कर रहा है ~

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News