लखनऊ में होगा 120 बहादुर के एंथम ''दादा किशन की जय'' का ग्रैंड लॉन्च

punjabkesari.in Sunday, Oct 26, 2025 - 06:02 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। एक्सेल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज की आने वाली वॉर ड्रामा फिल्म 120 बहादुर इस साल की सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहने वाली फिल्मों में से एक है। इसके टीज़र और पोस्टर ने इस शानदार कहानी की झलक दिखाई थी, जो भारतीय सैनिकों के वीर इतिहास से प्रेरित एक साहसिक कहानी पेश करती है। फिल्म का टीज़र दर्शकों में पहले ही उत्सुकता जगा चुका है और अब मेकर्स इस जोश को एक कदम आगे बढ़ाने जा रहे हैं। दरअसल, वे लखनऊ में फिल्म के फर्स्ट सॉन्ग, देशभक्ति एंथम “दादा किशन की जय” के ग्रैंड लॉन्च के साथ फिल्म के म्यूज़िकल कैंपेन की शुरुआत करने वाले हैं।

एक्सेल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज फिल्म 120 बहादुर के एंथम के लिए एक बड़े ऑन-ग्राउंड लॉन्च की तैयारी कर रहे हैं, जो फिल्म की म्यूज़िकल जर्नी की शुरुआत को दर्शाएगा। यह गीत “दादा किशन की जय” सलीम-सुलेमान द्वारा कंपोज़ और प्रोड्यूस किया गया है, इसके बोल जावेद अख्तर ने लिखे हैं और आवाज़ सुखविंदर सिंह ने दी है। यह गाना फिल्म की आत्मा है, एक युद्धघोष जो गहरी भावनाओं को जगाता है और भारतीय सैनिकों की बहादुरी को सलाम करता है। यह एंथम फिल्म की कहानी की रूह को बखूबी बयान करता है और आगे आने वाले पूरे म्यूज़िकल एल्बम के मूड को सेट करता है।

फरहान अख्तर, जो फिल्म में मेजर शैतान सिंह भाटी, पीवीसी का किरदार निभा रहे हैं, सुखविंदर सिंह के साथ भग मिल्खा भग के समय से अब तक एक खास रिश्ता साझा करते हैं, जो लखनऊ में इस गीत के लॉन्च को और भी खास बनाता है फिल्म '120 बहादुर' 13 कुमाऊं रेजिमेंट के 120 भारतीय सैनिकों के असाधारण साहस को बयान करती है, जिन्होंने 1962 के वॉर के दौरान रेजांग ला की लड़ाई लड़ी थी। ऐसे बता दें कि इस फिल्म के दिल में एक दमदश पंक्ति गूंजती है: "हम पीछे नहीं हटेंगे।"

इस फिल्म का डायरेक्शन रजनीश 'रैज़ी' घई ने किया है, और इसे रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर (एक्सेल एंटरटेनमेंट), और अमित चंद्रा (ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज़) ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। फ़िल्म 120 बहादुर 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News