‘12th फेल’ के जज़्बे को बयां करती डॉक्यूमेंट्री ‘जीरो से रिस्टार्ट’ का प्राइम वीडियो पर ग्लोबल प्रीमियर

punjabkesari.in Thursday, Jul 10, 2025 - 11:42 AM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। प्राइम वीडियो, जो आज हर घर की पसंद बन चुका है, ने आज नेशनल अवॉर्ड विनर डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा की डॉक्यूमेंट्री "जीरो से रिस्टार्ट" का एक्सक्लूसिव ग्लोबल प्रीमियर अनाउंस किया है। विनोद चोपड़ा फिल्म्स के बैनर तले बनी ये डॉक्यूमेंट्री 12th फेल फिल्म कैसे बनी, उसी पर आधारित है। इसको जसकुंवर सिंह कोहली ने एडिट और डायरेक्ट किया है। इसमें विधु विनोद चोपड़ा को उनकी टीम और एक्टर्स के साथ शूटिंग के दौरान दिखाया गया है। ये डॉक्यूमेंट्री अब प्राइम वीडियो पर भारत सहित 200 से ज्यादा देशों में देखी जा सकती है।

भावनाओं से भरी जीरो से रिस्टार्ट एक ऐसी कहानी दिखाती है जो सच्चाई, मेहनत, आत्मविश्वास और सपना पूरा करने की जिद पर टिकी है। इस डॉक्यूमेंट्री में यह बताया गया है कि कैसे पूरी टीम ने दिल लगाकर 12th फेल फिल्म बनाई। फिल्म के पीछे की मेहनत, छोटी-बड़ी दिक्कतें, मन की बातें, और शूटिंग के वक्त आए उतार-चढ़ाव को इसमें बखूबी दिखाया गया है। ये फिल्म बनाना सिर्फ एक काम नहीं था, बल्कि एक जज्बा था जिसे सबने मिलकर पूरा किया।

विधु विनोद चोपड़ा ने कहा, "जीरो से रिस्टार्ट शुरू में भले ही एक 'बिहाइंड-द-सीन्स' डॉक्यूमेंट्री लगे, और हाँ, वो है भी। लेकिन जब इसे देखा जाएगा, तो मैं उम्मीद करता हूं कि इससे एक और भी ज़्यादा ताक़तवर कहानी सामने आएगी। जब मैंने 12th फेल पर काम शुरू किया, तो मुझे खुद नहीं पता था कि इसे कैसे शूट करना है और फिर भी, ये फिल्म बनकर सामने है। ये एक जश्न है उस हिम्मत का जो हर रचनात्मक प्रक्रिया में छिपी होती है। जीरो से रिस्टार्ट इस बात की मिसाल है कि जब आप खुद को फिर से शुरू करने की इजाज़त देते हैं, तभी मेहनत, विनम्रता और तरक्की मिलती है।”

एडिटर-डायरेक्टर जसकुंवर सिंह कोहली ने कहा, "मैंने VVC (विधु विनोद चोपड़ा) के साथ 12th फेल पर तीन साल तक काम किया। इस दौरान मुझे उनके क्रिएटिव प्रोसेस को क़रीब से देखने का मौका मिला — स्क्रिप्टिंग से लेकर शूटिंग और एडिटिंग तक। जो भी लोग फिल्ममेकिंग सीखना चाहते हैं, उनके लिए जीरो से रिस्टार्ट किसी तोहफे से कम नहीं है! यह एक ऐसी जगह है जहां आप खुद VVC की मज़ेदार और शानदार सोच से बहुत कुछ सीख सकते हैं।” वो आगे कहते हैं, "वैसे जीरो से रिस्टार्ट कोई प्लान की गई या स्क्रिप्टेड फिल्म नहीं है। हमने तीन सालों में शूट किए गए कुल 18,850 मिनट के बिहाइंड-द-सीन्स फुटेज में से सबसे मज़ेदार और दमदार 85 मिनट को चुना है, जो कि कुल फुटेज का सिर्फ़ 0.0045% है! और मुझे बहुत खुशी है कि अब प्राइम वीडियो के ज़रिए हम इसे पूरी दुनिया के साथ शेयर कर पा रहे हैं।”

अभिनेता विक्रांत मैसी ने कहा, "जीरो से रिस्टार्ट ने वो डर, वो जुनून और वो भरोसा दोबारा जगा दिया। हमने ऐसी जगहों पर शूटिंग की जहाँ ना माहौल, ना सुरक्षा कुछ भी तय नहीं था। एक कहानी जिसे शुरू में कोई लेना नहीं चाहता था, उसके लिए मिस्टर चोपड़ा को बार-बार स्क्रिप्ट दोबारा लिखते देखना, और उनकी टीम को बिना थके काम करते देखना वाकई प्रेरणादायक था।" वो आगे कहते हैं, "मैं प्राइम वीडियो का शुक्रगुज़ार हूँ कि इस ईमानदार और असली सफ़र को अब दुनियाभर के दर्शकों तक पहुंचाया जा रहा है। इस सफ़र का हिस्सा बनना मेरे लिए गर्व की बात है, और मैं उम्मीद करता हूँ कि यह फिल्म औरों को भी अपने सपनों के पीछे भागने की प्रेरणा देगी।”


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News