ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा ने बुल्गारी इवेंट में दुनिया को ‘नमस्ते’ कहकर किया अभिवादन

punjabkesari.in Tuesday, May 20, 2025 - 07:04 PM (IST)

नई दिल्ली। प्रियंका चोपड़ा जोनास, जो हमेशा चमकती हुई ग्लोबल आइकन हैं और लंबे समय से Bvlgari की ब्रांड एंबेसडर हैं, ग्लोबल आइकन ने एक बार फिर अपनी शानदार उपस्थिति से इटली के सिसिली में लग्जरी ब्रांड के हाई-प्रोफाइल इवेंट में तहलका मचा दिया। प्रियंका ने इस खास शाम के लिए बेज़ रंग का क्लासिक क्रिश्चियन डायर आउटफिट चुना, जिसे उन्होंने बुल्गारी के नवीनतम पॉलीक्रोमा कलेक्शन से सर्पेंटी एटर्ना ज्वेलरी पीस के साथ स्टाइल किया – और एक बार फिर बेमिसाल एलिगेंस का परिचय दिया।

अपने खास अंदाज़ में, प्रियंका का रेड कार्पेट मोमेंट इस बार भी न सिर्फ खूबसूरत, बल्कि बेहद प्रभावशाली रहा। कैमरों को चकाचौंध करने के बाद, उन्होंने दिल से ‘नमस्ते’ कर फोटोग्राफर्स का अभिवादन किया – एक ऐसा सिग्नेचर जेस्चर जो अब ग्लोबल ग्लैमर में उनकी भारतीय जड़ों की झलक का प्रतीक बन चुका है।

इस शाम प्रियंका को बुल्गारी के सीईओ ज्यां-क्रिस्टोफ बाबिन के साथ गर्मजोशी से बातचीत करते और अंतरराष्ट्रीय हस्तियों के साथ डिनर टेबल पर बातचीत करते देखा गया। एक ग्लोबल लक्ज़री ब्रांड के सबसे प्रभावशाली चेहरों में शुमार, प्रियंका ने इस मौके पर वैश्विक एलिगेंस और सांस्कृतिक पहचान का अनोखा संगम पेश किया – जिससे हर उपस्थिति एक विशेष क्षण में तब्दील हो गई।

प्रियंका चोपड़ा ने इस यादगार शाम की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर भी साझा कीं: 

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

वेनिस से लेकर पेरिस और मुंबई तक वैश्विक मंचों पर बुल्गारी का प्रतिनिधित्व करने के बाद, प्रियंका आधुनिक विलासिता (modern luxury) की प्रतीक बन चुकी हैं – जहां विरासत और हाई फैशन का खूबसूरत मेल दिखता है।

आगामी प्रोजेक्ट्स की बात करें तो, प्रियंका अब अगली बार 'हेड्स ऑफ स्टेट' में दिखाई देंगी – जिसमें वह इद्रिस एल्बा और जॉन सीना के साथ नजर आएंगी। यह एक एक्शन-कॉमेडी फिल्म है, जो 2 जुलाई 2025 को रिलीज़ होने वाली है।

जैसा कि हमेशा होता है, प्रियंका चोपड़ा जोनस आज भी शक्ति, स्टाइल और सोच की प्रतीक हैं – और हर रेड कार्पेट पर अपने भारतीय मूल को पूरे विश्व के सामने गरिमा के साथ प्रस्तुत करती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News