ग्लोबल एंबेसडर क्वीन दीपिका पादुकोण की धमाकेदार वापसी, ब्लैक गाउन में स्टाइल ने मोहा फैंस का दिल
punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2025 - 03:21 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_15_21_145102261gp.jpg)
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दीपिका पादुकोण इन दिनों बड़े पर्दे पर लगातार धमाल मचा रही हैं। कल्कि 2898 एडी, पठान, जवान और फाइटर जैसी बैक-टू-बैक हिट फिल्मों के बाद वो बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही हैं। वहीं, पर्सनल लाइफ की बात करें तो पिछले साल उनके घर नन्ही परी आई। दीपिका और रणवीर सिंह ने अपनी बेटी का नाम दुआ रखा है, और पैरेंटहुड के इस नए सफर को वो पूरी तरह एंजॉय कर रहे हैं। मां बनने के बाद थोड़े समय के ब्रेक के बाद दीपिका पादुकोण ने शानदार कमबैक किया है। उन्होंने दुबई में एक ग्लोबल लग्जरी ज्वेलरी और वॉच ब्रांड के इवेंट में अपनी पहली इंटरनेशनल अपीयरेंस दी, जहां वो ब्रांड एंबेसडर के तौर पर शामिल हुईं। उनके इस स्टाइलिश और ग्रेसफुल लुक ने एक बार फिर फैंस को इंप्रेस कर दिया।
हाल ही में दीपिका पादुकोण एक इवेंट में शामिल हुईं, जहां उन्होंने ब्लैक फ्लोई गाउन में अपने ग्लैमरस अंदाज से सबका ध्यान खींच लिया। डीप प्लंजिंग नेकलाइन वाले इस एलिगेंट आउटफिट में वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं। अपनी स्टाइल और ग्रेस से दीपिका ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वो क्यों ‘IT गर्ल’ हैं। सोशल मीडिया पर फैंस उनकी इस लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं और उनकी एलिगेंस की खूब सराहना हो रही है।
एक फैन ने कमेंट करते हुए कहा, "हे भगवान, मेरा मुंह खुला रह गया, इसके लिए मुझे माफ करें?!!!"
एक और फैन ने लिखा है, “ओह दीपिका आप हमेशा IT गर्ल ही रहेंगी 😍."
एक कमेंट में लिखा गया,"omg! आप कितनी खूबसूरत लग रही हैं! एकदम एलीगेंस, ब्यूटी और ग्लो का परफेक्ट कॉम्बिनेशन।"
एक फैन ने दीपिका की तारीफ करते हुए लिखा, "क्वीन इज बैक!"
एक फैन ने कमेंट किया, "ओह माय वर्ड!!!! स्टनिंग।"
एक फैन ने तारीफ करते हुए लिखा, "आप जो मां हैं।"
सबीसाची के लिए परफेक्ट म्यूज़ बनने से लेकर ग्लोबल इवेंट में जलवा बिखेरने तक, दीपिका हर बार अपनी मौजूदगी से सभी को दीवाना बना रही हैं। वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो वह अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म कल्कि 2898 AD के सीक्वल में एक बार फिर नज़र आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके दमदार परफॉर्मेंस को आइकॉनिक बताया गया था, और फैंस अब बेसब्री से उनकी वापसी का इंतज़ार कर रहे हैं।