‘गिन्नी वेड्स सनी 2’ की टीम ने ऋषिकेश में की गंगा आरती, स्वामी चिदानंद सरस्वती से लिया आशीर्वाद

punjabkesari.in Tuesday, May 20, 2025 - 01:06 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड फिल्म ‘गिन्नी वेड्स सनी 2’ की टीम इन दिनों उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में शूटिंग कर रही है। इसी बीच फिल्म के लीड स्टार्स अविनाश तिवारी और मेधा शंकर ने एक आध्यात्मिक विराम लेते हुए परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश में गंगा आरती में भाग लिया और पूज्य स्वामी चिदानंद सरस्वती से आशीर्वाद प्राप्त किया।

“हर हर महादेव!” – टीम का आध्यात्मिक अनुभव
फिल्म के निर्माता विनोद बच्चन, निर्देशक प्रशांत झा, और प्रोडक्शन टीम के साथ लीड जोड़ी ने इस मौके पर गंगा के तट पर आरती में भाग लिया। इस पावन अनुभव को उन्होंने इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा: यहां आकर, परम आनंद में, धन्य हो गया। परमार्थ निकेतन में गंगा आरती में भाग लेने का अवसर मिला, जिसमें बहुत ही अद्भुत @avinashtiwary15 @medhashankr शामिल थे... @pujyaswamiji के साथ कुछ सुंदर बातचीत हुई और उनका आशीर्वाद लिया! हर हर महादेव!" इस दौरान टीम ने न सिर्फ आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव किया, बल्कि स्वामी जी से प्रेरणादायक बातें भी साझा कीं।

नए चेहरों के साथ लौटेगी गिन्नी वेड्स सनी 2
‘गिन्नी वेड्स सनी 2’ इस बार नए लीड जोड़ी अविनाश तिवारी और मेधा शंकर के साथ लौट रही है। फिल्म का पहला शेड्यूल उत्तराखंड में शुरू हो चुका है और इसके जरिए गिन्नी वेड्स सनी यूनिवर्स की एक नई कहानी की शुरुआत हो रही है।

उत्तराखंड बना बॉलीवुड की पसंदीदा शूटिंग डेस्टिनेशन
बॉलीवुड में इन दिनों उत्तराखंड एक लोकप्रिय शूटिंग डेस्टिनेशन बनता जा रहा है। यहां की प्राकृतिक सुंदरता और आध्यात्मिक वातावरण कलाकारों और निर्माताओं को बार-बार खींच लाता है। गंगा आरती जैसे पवित्र क्षणों को फिल्मी सितारों द्वारा अनुभव करना इस बात का प्रमाण है कि उत्तराखंड अब सिर्फ पर्यटन ही नहीं, बल्कि सिनेमा की आत्मा का हिस्सा भी बन चुका है।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News