Zee TV ला रहा है नया शो ''गंगा माई की बेटियां'', शीज़ान खान ''सिद्धु'' के किरदार में आएंगे नजर
punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 03:35 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। वर्षों से मजबूत और भावनात्मक कहानियां पेश करने वाला ज़ी टीवी अब एक और प्रेरणादायक धारावाहिक ‘गंगा माई की बेटियां’ लेकर आ रहा है। इस नई पेशकश में अभिनेत्री शुभांगी लाटकर ‘गंगा माई’ की दमदार भूमिका में नजर आएंगी। एक ऐसी महिला जो बेटे न होने के कारण पति द्वारा छोड़ी जाती है, लेकिन हार मानने की बजाय वह अपनी तीन बेटियों को आत्मसम्मान, हिम्मत और ममता के साथ पालती है।
शीज़ान खान का दिलचस्प रोल
इस शो में अभिनेता शीज़ान खान एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए ‘सिद्धु’ का किरदार निभा रहे हैं। बनारस का एक दबंग लड़का जो बाहर से जितना सख्त दिखता है, अंदर से उतना ही भावुक और इंसाफ पसंद है। सिद्धु अपनी मां को भगवान की तरह पूजता है और उनके हर आदेश को सिर आंखों पर रखता है। शिक्षा भले ही ज़्यादा नहीं मिली हो, लेकिन अपनी मां के साहूकारी कारोबार की वजह से उसका शहर में दबदबा है। सिद्धु की जिंदगी तब बदलती है जब उसकी मुलाकात होती है ‘स्नेहा’ (अमंदीप सिद्धू) से, जो निडर, संवेदनशील और आत्मविश्वास से भरी एक युवती है जिसकी छवि में वह अपनी मां जैसी ताकत और करुणा देखता है।
अपने किरदार को लेकर शीज़ान ने कहा, Zee TV पर वापसी करना मेरे लिए घर लौटने जैसा है। सिद्धु का किरदार बेहद अनोखा है। वह एक डराने वाला साहूकार दिखता है, लेकिन अंदर से मासूम और प्रेम से भरा हुआ है। उसकी दुनिया उसकी मां के इर्द-गिर्द घूमती है, और जब वो पहली बार स्नेहा को देखता है, तो उसे उसी पल उससे प्यार हो जाता है। इस शो का हिस्सा बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है, क्योंकि ये कहानी उन औरतों को सलाम करती है जो जीवन की हर चुनौती का डटकर सामना करती हैं।
22 सितंबर से रात 9 बजे से प्रसारित होगा
‘गंगा माई की बेटियां’ में शीज़ान खान के साथ सृष्टि जैन (सहान), आमंद दीप सिद्धू (स्नेहा) और वैष्णवी प्रजापति (सोनी) भी प्रमुख भूमिकाओं में नज़र आएंगी। यह शो नारी शक्ति, मातृत्व और पारिवारिक रिश्तों की गहराई को बखूबी पेश करता है। यह शो 22 सितंबर से रात 9 बजे से प्रसारित होगा।