कान्स में दिखे पूर्व IAS से एक्टर बने अभिषेक सिंह, रेड कार्पेट पर बिखेरेंगे जलवा
punjabkesari.in Saturday, May 17, 2025 - 04:01 PM (IST)

नई दिल्ली। पूर्व IAS अफसर से एक्टर बने अभिषेक सिंह अब कान्स फिल्म फेस्टिवल में जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं। हिंदी सिनेमा में दमदार एंट्री के बाद अब वो ग्लोबल लेवल पर अपने चार्म से फैन्स का दिल जीतने वाले हैं। रेड कार्पेट पर उनकी मौजूदगी न सिर्फ उनके इंटरनेशनल प्रेजेंस को बढ़ाएगी, बल्कि भारतीय टैलेंट की ग्लोबल पहचान को भी मजबूत करेगी।
अभिषेक सिंह अपनी फिल्म 1946: डायरेक्ट एक्शन डे के स्क्रीनिंग के लिए कान्स फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेंगे। वे रेड कार्पेट पर कदम रखेंगे और ग्लोबल मंच पर अपनी खास पहचान बनाएंगे। अपनी आकर्षक मौजूदगी के साथ, 2025 के कान्स रेड कार्पेट पर वे सबसे ज्यादा ध्यान आकर्षित करने वाले सितारों में से एक होंगे।
1946: डायरेक्ट एक्शन डे उस काले दिन की कहानी है, जब 16 अगस्त 1946 को बंगाल में भयंकर सांप्रदायिक हिंसा भड़की थी। इस घटना ने वहां के लोगों की जिंदगी में गहरा असर छोड़ा, जिसे यह फिल्म बारीकी से दिखाती है।
अभिषेक का सफर उन लोगों के लिए मिसाल है जो अपने सपनों को छोड़ना नहीं चाहते। एक अफसर से एक्टर बनने तक का उनका सफर कमाल का है। दिल्ली क्राइम सीजन 2 से दमदार एंट्री करने वाले अभिषेक सोशल मीडिया पर भी लोगों को मोटिवेट करते रहते हैं। लॉकडाउन के दौरान उन्होंने न सिर्फ दिहाड़ी मजदूरों, बल्कि अपने यूनिट के बाकी स्टाफ और साथी एक्टर्स की भी मदद की थी। सादगी और दयालुता के लिए जाने जाने वाले अभिषेक आज की पीढ़ी के लिए एक सच्चे रोल मॉडल हैं।